[ad_1]

मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 20 अगस्त को दो विद्युत फीडरों का मेंटनेंस कराया जाएगा। इसके कारण कुछ क्षेत्रों में अलग अलग समय में एक एक घंटे बिजली सप्लाई प्रभावित होगी। बिजली कंपनी शहर कार्यपालन यंत्री प्रेमचंद पटेल ने बताया 11 केवी ए
.
इसके कारण 20 अगस्त को सुबह 9 बजे से 10 बजे तक फीडर से संबंधित क्षेत्रों नीलकमल प्रोसेस, राजेश इंडस्ट्रीज, कैलाशपति टेक्सटाइल्स, हनुमान उद्योग व सभी उद्योग नगर स्थित एलटी औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। इसी तरह 11 केवी मोमिनपुरा फीडर पर डैमेज पोल बदलने का काम कराया जाएगा।
इस वजह से 20 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक फीडर से संबंधित क्षेत्रों रोशन साइजिंग, गणपति नाका थाना, मोमिनपुरा क्षेत्र, टेड़ी ईमली क्षेत्र, स्व. ठाकुर शिवकुमार सिंह का निवास क्षेत्र, हनुमान साइजिंग आदि क्षेत्र प्रभावित होंगे। कार्यपालन यंत्री ने बताया कार्य की आवश्यकता के अनुसार समय कम ज्यादा भी किया जा सकता है।
…..
[ad_2]
Source link

