Home मध्यप्रदेश Thieves raided a house in Rajpur village- stole two mangalsutras and silver...

Thieves raided a house in Rajpur village- stole two mangalsutras and silver anklets, the incident took place in a house in front of the police station | राजपुर गांव में चोरों ने एक घर में धावा बोला: दो मंगल सूत्र, चांदी की पायल चोरी, पुलिस चौकी के सामने बने घर में हुई वारदात – Ashoknagar News

28
0

[ad_1]

राजपुर गांव में एक घर में रात के समय अज्ञात चोरों ने घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उसके अंदर रखे तीन बॉक्स वहां से उठाकर कुछ दूर ले गए और वहां से कीमती सामान उठाया, बाकी सामान वहीं पर छोड़ गए। यह चोरी की वारदात राजपुर की चौकी के सामने रहने वाले

.

चोरी शनिवार रविवार की रात को हुई है‌। परिवार के सदस्य दूसरे कमरों में सोए हुए थे। सुबह जब सभी लोग उठे तो पीछे का दरवाजा खुला हुआ था यह देख शक हुआ तो सभी कमरों में जाकर देखा, एक कमरे में रखे बड़े बक्सा का ताला खुला था उसके अंदर रखी तीन पेटियां गायब था। जिसके बाद पीछे के रास्ते जाकर देखा तो कुछ आगे पूरा सामान कपड़े व कागज बिखरा हुआ पड़ा था। जिसमें कुछ सोने चांदी के जेवरात गायब थे।

गोरेलाल शाक्य के बेटे नीरज ने बताया कि जिस कमरे से चोरी हुई है। वह कमरा बारिश में डैमेज हो गया था इस वजह से उसमें कोई नहीं सोया हुआ था। उसी कमरे में एक बड़ा बक्सा रखा था। जिसके अंदर तीन छोटी-छोटी पेटियां थी। जिनमें दो सोने के लॉकेट, चांदी की पायल एक सिक्का एवं कुछ और छोटे समान थे जो चोरी हुए हैं। वहीं चौकी प्रभारी ने बताया, इस मामले की जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here