[ad_1]
भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन और श्रावणी पर्व पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और भाइयों ने उन्हें उपहार भेंट कर प्रेम साझा किया। श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि श्रावणी पर रक्षाबंधन का त्योहार सोमवा
.
शिवा ने 1100 बहनों के साथ मनाया राखी का त्योहार
केंद्रीय सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन तथा पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष रत्नाकर चतुर्वेदी शिवा ने 1100 बहनों के साथ राखी का त्योहार मनाया। शिवा ने ग्राम झिरिया, पड़िया और पगरा गांव में 11 सौ बहनों से राखी बंधवाई और उन्हें उपहार में साड़ियां भेंट कीं।
सांसद को ब्रह्म कुमारी बहनों ने बांधी राखी
सांसद गणेश सिंह को ब्रह्मकुमारी प्रजापिता आश्रम की बहनों ने राखी बांधी। सुबह सांसद के निवास पर पहुंची ब्रह्मकुमारी बहनों ने सांसद को तिलक लगाकर आरती उतारी और कलाई पर रक्षासूत्र बांध कर मुंह मीठा कराया। भाजपा नेता संजय तीर्थवानी और कांग्रेस नेता मशहूद अहमद शेरू ने भी रक्षा बंधन का त्योहार मनाया। भाजपा पार्षद अभिषेक तिवारी अंशू ने भी रक्षाबंधन का पर्व अपने वार्ड की बहनों के साथ उल्लास के साथ मनाया।
मिठाई की दुकानों-सड़कों पर भीड़
रक्षाबंधन के त्योहार पर मिठाई की दुकानों पर भारी भीड़ नजर आई। दुकानों में त्योहार के मद्देनजर रंग बिरंगी स्वादिष्ट मिठाइयां तैयार की गई थीं। सड़कों पर भी भीड़ के बीच हर कोई जल्दी में दिखाई पड़ा। भाग दौड़ के बीच तमाम लोग बसों-ऑटो रिक्शों के इंतजार में भी खड़े रहे। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी भारी गहमागहमी रही।












[ad_2]
Source link

