Home एक्सक्लूसिव मार्मिक विदाई: दो बहनों के इकलौते भाई का निधन; मुखाग्नि के पहले...

मार्मिक विदाई: दो बहनों के इकलौते भाई का निधन; मुखाग्नि के पहले राखी बांध दी बहनों ने अंतिम विदाई

36
0

#सागर। रक्षा बंधन पर्व के एक दिन पहले सागर में एक बेहद मार्मिक और दुखद घटना सामने आई। 2 बहनों ने अपना इकलौता भाई खो दिया। दोनों छोटी बहनों ने भाई को मुखाग्नि देने का निर्णय लिया। जिसमे 18 साल के दिव्यांग भाई की मौत होने पर उसकी छोटी दोनो बहने अंतिम यात्रा में शामिल हुई और शहर के नरयावली नाका मुक्तिधाम पर जाकर मुखाग्नि दी। इसके साथ ही परंपरा के अनुरूप भाई को राखी बांधी बांधकर घर से अंतिम विदाई दी। भाई की कलाई पर राखी बांधकर जब अंतिम विदाई दी तो हर आंख नम हो गई।

#रविशंकर वार्ड निवासी पप्पू भल्ला का 18 वर्षीय बेटा राजू जन्म से ही मानसिक रूप से बीमार था। परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। इसके बावजूद राजू के माता-पिता व उसकी छोटी दोनों बहनें पूरा ख्याल रखती थीं। कई जगह इलाज भी कराया, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। राजू की छोटी बहन 16 साल की माही और 14 साल की महक ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसे अंतिम विदाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here