Home मध्यप्रदेश Uncontrolled tractor collided with an electric pole: 7 people seriously injured, admitted...

Uncontrolled tractor collided with an electric pole: 7 people seriously injured, admitted to medical college, major accident averted due to power supply shutdown | अनियंत्रित ट्रैक्टर बिजली के खंभे से टकराया: 7 गंभीर घायल, मेडिकल कॉलेज में भर्ती, बिजली सप्लाई बंद होने से टला हादसा – Shivpuri News

16
0

[ad_1]

शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र में सरखडपुर रोड़ पर ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे टकराने के बाद पलट गया। ट्रैक्टर के टकराने से बिजली का खंबा टूट गया। गनीमत रही कि दुर्घटना के वक्त बिजली सप्लाई बंद थी, नहीं तो बड़ी घटना भी हो सकती थी।

.

जानकारी के अनुसार, नरवर के वार्ड 8 के रहने वाले कोक सिंह सोलंकी रविवार शाम अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ धुवाई तिराहे से नरवर के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार हो गए थे। ट्रैक्टर को काली पहाड़ी गांव का रहने वाला शिवम दुबे चला रहा था। तभी रास्ते में 14 महादेव मंदिर रोड पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गया था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली का खंभा बीच से टूट गया था। खंभे से टकराने के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली भी पलट गया था।

हादसे में कोक सिंह सोलंकी, वेदी पत्नी गोपान सिंह राजपूत निवासी हिनौलिया थाना सौनागिर, दतिया जिले राजापुर के रहने वाले ललिता पत्नी सोनू राजपूत, राघव पुत्र सोनू राजपूत, सावौली गांव के रहने वाले रितेश पुत्र बनवारी राजपूत, रमन पुत्र सोनू राजपूत, राघव पुत्र सोनू राजपूत, प्रिंस पुत्र धनीराम राजपूत, बहादुर सिंह पुत्र लल्लन सिंह बघेल श्यामपुर कालीपहाड़ी घायल हो गए थे।

जिन्हें इलाज के लिए पहले नरवर के स्वास्थ्य केंद्र बाद में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कृपाल सिंह सोलंकी पुत्र कोक सिंह सोलंकी की शिकायत पर नरवर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चालक शिवम दुबे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here