[ad_1]

दतिया के गांव सुआपारा में कुएं में मोटर पंप सुधारने गए किसान गैस बनने से बेहोश हो गया। बचाने गए दो और किसान भी कुएं में बेहोश हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तीनों को किसी तरह बाहर निकाला। जिसके बाद पीड़ितों को उपचार के लिए इंदरगढ़ अस
.
जानकारी के अनुसार, गांव सुआपारा निवासी जगदीश पिता कल्लू कुशवाहा शाम 4 बजे अपने खेत पर बने कुएं में मोटर ठीक करने के लिए उतरे थे। उनके साथ अन्य किसान भी मौके पर मौजूद थे। कुएं में गैस बनने के कारण किसान बेहोश हो गया। जिसे देख मौके पर मौजूद किसान हिम्मत सिंह धाकड़ पिता खुशी राम धाकड़ कुएं में उतरे तो वह भी बेहोश हो गए। यह देख कुछ देर बाद अनिल गुप्ता पिता मूलचंद गुप्ता कुएं में उतरे तो वह भी बेहोश हो गए।
तीनो के बेहोश होने के बाद भारी संख्या में ग्रामीणों मौके पर पहुंच गए। इस के बाद कुएं में भारी संख्या में नमक डालकर और कड़ी मशक्कत करने के बाद तीनों को बाहर निकाला और इंदरगढ़ अस्पताल पहुंचाया। यहां जगदीश की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वही घटना की जानकारी मिलने के बाद सेवडा SDM अशोक अवस्थी और इंदरगढ़ तहसीलदार और पटवारी मौके पर पहुंचे।
[ad_2]
Source link



