Home मध्यप्रदेश Protest against Bhind district police in Kailaras | कैलारस में भिंड जिले...

Protest against Bhind district police in Kailaras | कैलारस में भिंड जिले की पुलिस का किया विरोध: भिंड जिले की पुलिस तीन आरोपियों के साथ एक सोना चांदी व्यापारी को गिरफ्तार करने पहुंची, तो व्यापारियों ने किया हंगामा – Morena News

35
0

[ad_1]

मुरैना के कैलारस कस्बे में रविवार को भिंड जिले की पुलिस पहुंची। पुलिस के साथ में तीन चोर थे। चोरों को साथ में लेकर पुलिस सदर बाजार में पहुंच गई और एक सोना चांदी व्यापारी को गिरफ्तार करने लगे। इस बात को लेकर वहां मौजूद आने व्यापारियों ने हंगामा कर दिय

.

असल में हुआ यूं कि, भिंड जिले में तीन आरोपियों ने एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उसके बाद पुलिस की पूछताछ में उन चोरों ने बताया कि उन्होंने चोरी किया हुआ सोना मुरैना के कैलारस कस्बे के एक व्यापारी को बेचा है। चोरों की बात सुनकर भिंड पुलिस तीनों चोरों को लेकर कैलारस कस्बे में पहुंची और वहां पर सदर बाजार में मौजूद सोना चांदी व्यापारी मुन्ना लाल सोनी के यहां पर जा धमकी। भिंड पुलिस को चाहिए ताकि वह पहले कैलारस थाना पुलिस से संपर्क करती तथा उसकी साथ में लेकर जाती लेकिन उसने ऐसा नहीं किया तथा सीधे कैलाश कस्बे में जाकर सोना चांदी व्यापारी के यहां जाकर गिरफ्तारी करना शुरू कर दी।

व्यापारियों ने बचाया हंगामा

भिंड पुलिस को देखकर व्यापारी समझ गए कि यह लोकल पुलिस नहीं है। व्यापारियों ने भिंड पुलिस का विरोध करना शुरू कर दिया और सोना चांदी व्यापारी मुन्नालाल सोनी को गिरफ्तार नहीं करने दिया। मामला बिगड़ते देख भिंड पुलिस कैलारस थाने में आई तथा वहां जाकर थाना प्रभारी सुनील कुमार खेमरिया को पूरी बात बताई। व्यापारियों का रूप था कि भिंड पुलिस ने झूठा फंसा रही है। बाद में व्यापारी को गिरफ्तार किए बिना भिंड पुलिस वापस लौट गई।

कहते हैं थाना प्रभारी

इस संबंध में कैलारस थाना प्रभारी सुनील खेमरिया का कहना है कि भिंड पुलिस को पहले थाने में आना चाहिए था उसके बाद हमारी पुलिस उनके साथ जाती लेकिन ऐसा नहीं हुआ। व्यापारियों यहां आरोप लगाए हैं कि भिंड पुलिस ने झूठा फंसा रही थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here