Home एक्सक्लूसिव Mp News:Half Burnt Bodies Of Young Couple Found Chained To Tree In...

Mp News:Half Burnt Bodies Of Young Couple Found Chained To Tree In Chhatarpur Police Engaged In Investigation

47
0

जंजीर में बंधे मिले युवक-युवती के अधजले शव, युवक युवती की लाश की शिनाख्त हुईं, प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग से जुडा मामला

 

MP: छतरपुर जिले से हड़कंप मचा देने वाली खबर सामने आई है, जहां युवक-युवती के शव पेड़ से जंजीर से बंधे मिले हैं। दोनों को पेड़ से बांधकर जलाने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। घटना लवकुशनगर के तालाब के पास का है।

छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना अंतर्गत पहाड़ी पर युवक-युवती के अधजले शव मिले  हैं। सूत्रों के अनुसार पुलिस को घटनास्थल के पास में मृतकों का मोबाइल पड़ा हुआ मिला, जिसमें उन्होंने मरने से पहले एक वीडियो बनाया है। जिसके अनुसार प्रेम प्रसंग के चलते महिला ने मायके आकर उक्त युवक के साथ आत्महत्या की है। बता दें कि महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट आज सुबह ही लवकुशनगर थाने में दर्ज भी कराई गई है। वहीं पुलिस सारे मामले की बारीकी से जांच कर रही है।

 

दोनो मृतकों की शिनाख्त भी हो गयी है, जानकारी के मुताबिक युवती लवकुश नगर की निवासी है ,और युवक गौरिहार थाना क्षेत्र के खड्डी गांव का बताया जा रहा है ,युवक और युवती के शव जंजीर से बंधे हुए हैं, और ताले से जंजीर को बांधा गया है ,घटनास्थल के पास दोनों के मोबाइल और एक इयरफोन भी रखा मिला है, साथ ही युवती का पर्स भी मौके पर मौजूद मिला है, और कुछ पैसे वही बिखरे पड़े मिले हैं, घटना को अलग-अलग नजरिया से देखा जा रहा है, जहां इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है, तो वही ऑनर किलिंग को लेकर इस घटना की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता, फिलहाल पुलिस का कहना है कि दोनों युवक- युवती की शिनाख्त हो गई है, और पुलिस गहनता से विभिन्न पहलुओं पर जांच में जुट गई है, मृतिका लवकुश नगर के वार्ड नंबर 15 की निवासी बताई जा रही है, जो देर शाम से घर से बाहर गई थी और वापस नही लौटी , और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में आज सुबह परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई थी, पुलिस Fsl टीम आने का इंतजार कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here