Home मध्यप्रदेश 32 tons of sandstone came from Rajasthan | राजस्थान से 32 टन...

32 tons of sandstone came from Rajasthan | राजस्थान से 32 टन आया बलुआ पत्थर: ताप्ती नदी के जल से देवस्थान का किया अभिषेक – Burhanpur (MP) News

34
0

[ad_1]

गोर बंजारा सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा खड़कोद स्थित खड़की नदी के पास संत सेवालाल देवस्थान पर 10 हजार घन फीट गुलाबी बलुआ पत्थरों से संत सेवालाल मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। इसे लेकर राजस्थान के बंसी पहाड़पुर से गुलाबी बलुआ पत्थर की 1300 घन फिट की पहल

.

2.11 करोड़ रुपए की लागत से मंदिर का निर्माण हो रहा। इसकी ऊंचाई 43 फीट, चौड़ाई 35 फीट और लंबाई 50 फीट रहेगी। पत्थर पर नक्काशी के लिए राजस्थान के सोनपुरा के कलाकार आएंगे। मंदिर निर्माण को लेकर ट्रस्ट समिति के सदस्यों ने रविवार दोपहर को एक बैठक सरसपुरी महाराज के आश्रम में की जहां निर्णय लिया गया कि 5 सितंबर भाद्रपद दूज के दिन संतों, समाज के वरिष्ठों, समिति द्वारा नींव रखने का कार्यक्रम किया जाएगा।

समिति द्वारा पिछले दिनों राजस्थान के धौलपुर में 10 हजार घन फीट गुलाबी बलुआ पत्थर की बुकिंग की थी। बलुआ पत्थर की 5 खेप में से पहली खेप आ गई। ट्रस्ट अध्यक्ष गजराज राठौड़ ने बताया निर्माण में राजस्थान के बंसी पहाड़पुर का पत्थर अपना विशेष योगदान देगा। अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर निर्माण में भी इस पत्थर का उपयोग हुआ है। गुलाबी बलुआ पत्थरों से संत सेवालाल मंदिर बनेगा। दो साल में मंदिर का निर्माण पूरा होगा।

56 गांवों में निवासरत है बंजारा समाजजन

जिले के 56 गांवों में बंजारा समाजजन निवासरत हैं। समाज के 85 टांडे, ;फलिया हैं। ट्रस्ट समिति प्रत्येक गांव में समिति बनाकर राशि जुटा रही है। इस अवसर पर गोर बंजारा सेवा समिति के अध्यक्ष गजराज राठौड़, उपाध्यक्ष श्रवण राठौड़, सचिव कृपाल सिंह पवार, कोषाध्यक्ष नेमीचंद पवार, खेमराज राठौड़, अरुण पवार, तुकाराम पवार, भागवत पवार, रामा राठौड़, हेमराज पवार, विजय राठौड़, अर्जुन जाधव, रामसिग पवार, अर्जुन गौर, रवि जाधव, अशोक राठौड़, हंशु बंजारा आदि मौजूद थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here