Home मध्यप्रदेश The bike lost control and collided with the pillar | अनियंत्रित होकर...

The bike lost control and collided with the pillar | अनियंत्रित होकर पिलर से टकराई बाइक: एक युवक की हुई मौत, झाबुआ पावर प्लांट के पास हुआ हादसा, जांच में जुटी पुलिस​​​​​​​ – Seoni News

36
0

[ad_1]

जिले के घंसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत झाबुआ पावर प्लांट के गेट के पास शुक्रवार रात के समय एक सड़क हादसा हो गया। जहां अनियंत्रित होकर एक बाइक पिलर से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार की घटना स्थल पर मौत हो गई।

.

जानकारी के अनुसार सोमनाथ परस्ते उम्र 35 साल निवासी डोभी बाइक में सवार होकर कहीं जा रहा था। जब वह झाबुआ पावर प्लांट के गेट के समीप पहुंचा तो वहां बने सीमेंट के पिलर से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों ने घंसौर पुलिस और 108 वाहन में दी।

इसके बाद एम्बुलेंस की मदद से घायल को घायल को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा बनाते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हादसा कैसे हुआ।

घंसौर थाना प्रभारी अनिल कुमार पटेल ने बताया कि बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। फ़िलहाल शव को पीएम के लिए भेजा गया है। और घटनाक्रम की जांच की जा रही है। पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं। बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें। बावजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं और हादसों का शिकार हो रहे हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here