Home मध्यप्रदेश Stock Market; Madhya Pradesh Indore Demat Account Fraud | इंदौर; UP के...

Stock Market; Madhya Pradesh Indore Demat Account Fraud | इंदौर; UP के युवक से शेयर-मार्केट के नाम पर ठगी: डीमैट अकाउंट के जरिए पांच लाख ठगे; दो अकाउंट होल्डर्स पर केस दर्ज – Indore News

14
0

[ad_1]

इंदौर की एमआईजी पुलिस ने उतर प्रदेश के एक युवक की शिकायत पर इंदौर में कार्रवाई की है। जिसमें 4 मोबाइल नंबर और 2 अकाउंट होल्डर पर कार्रवाई की गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने मुनाफे के नाम पर डी-मेट अकाउंट खुलवाया था। जिसमें रुपए दोगुना करने का झां

.

एमआईजी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मोहम्मद इमरान पुत्र इकबाल अहमद निवासी बुदावा थाना घुपुर जिला प्रयागराज की शिकायत पर पुलिस ने मोबाइल नंबर और अकाउंट नंबरों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया है। इमरान इंदौर के मालवा मिल इलाके की किंग होटल में ठहरा हुआ है। इमरान ने बताया कि आरोपियों ने उसे बालाजी इक्विटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में शेयर मार्केट में रुपए लगाने की बात कही थी। जिसमें 4 लाख 75 हजार की धोखाधड़ी की गई। इमरान निजी कंपनी में कार्यरत है।

मुंबई और इंदौर के दिए थे पते

इमरान ने पुलिस को बताया कि बालाजी कंपनी की तरफ से उसे मुंबई के लोढ़ा सुप्रीम, डॉ. ई मोसिस रोड़ साउथ वर्ली नाका का पता दिया गया। वहां आफिस नहीं मिला। आसपास के लोगों से पूछताछ की तो इस तरह की कंपनी होने की बात से इनकार किया। यहां से अनूप नगर इंदौर का पता दिया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here