[ad_1]
जिले में बढ़ते नाबालिग बच्चों के पलायन और शोषण को रोकने के लिए बैतूल पुलिस ने आज प्रयास “एक कोशिश” अभियान की शुरुआत की। आदिवासी अंचल भीमपुर से इस पहल का आगाज किया गया। शुभारंभ में प्रशासन के कई विभाग,स्वयं सेवी और समाजसेवी संगठन शामिल हुए। इस अभियान क
.
आज के इस प्रथम आयोजन में प्रदीपन संस्था कि मुख्य भूमिका रही । साथ ही पुलिस विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिम जाति कल्यान विभाग,आवाज संस्था, जनसाहस संस्था, ग्राम भारती मण्डल,आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ता समाजसेवी संगठन, एनजीओ और समाजसेवी शामिल हुए।
यह है प्रयास एक कोशिश अभियान
एसपी निश्चल एन झारिया और एएसपी कमला जोशी ने इस नए कार्यक्रम की आधारशिला रखी है। जिसमे हर गांव में 14 से 18 साल उम्र की लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रेरणा दीदियां काम करेंगी। जिसमे गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका मुख्य भूमिका में होंगी। जबकि सामाजिक और स्वयं सेवी संगठन की महिला कार्यकर्ता इस कोशिश से जुड़ेगी।इस कार्यक्रम का नाम “प्रयास” दिया गया है। इन प्रेरणा दीदियों का पुलिस से सीधा संपर्क रहेगा।
कार्यक्रम का खाका तैयार करने वाली एएसपी कमला जोशी ने बताया की कार्यक्रम के तहत गांव की सभी14 से 18 आयु वर्ग की बालिकाओं जिनमें स्कूल, कालेज के अलावा ड्रॉप आउट बच्चियां भी शामिल है। उनका हर गांव का डेटा बेस महिला बाल विकास विभाग की मदद से तैयार किया जा रहा है। विभाग अगले एक महीने में यह सूची पुलिस से शेयर करेगा।





[ad_2]
Source link

