Home मध्यप्रदेश Mp News: Speeding Truck Hits Police Vehicle And Pickup In Neemuch Three...

Mp News: Speeding Truck Hits Police Vehicle And Pickup In Neemuch Three Dead Including Police Driver – Amar Ujala Hindi News Live

35
0

[ad_1]

नीमच केंट थाना क्षेत्र के फोरलेन मार्ग स्थित घसूंडी चौराहे पर सुबह 6 बजे गश्त के दौरान चेकिंग कर रहे पुलिस वाहन और एक पिकअप को तेज रफ्तार आयशर आयशर ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन की मौत हो गई, जबकि दो आरक्षक समेत छह लोग घायल हो गए।


MP News: Speeding truck hits police vehicle and pickup in Neemuch three dead including police driver

हादसे में क्षतिग्रस्त हुए वाहन।
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


नीमच नयागांव मार्ग पर स्थित घसूंडी चौराहे के पास सुबह 6 बजे एक सड़क हादसे में पिकअप सवार 2 लोगों और पुलिस वाहन के निजी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो आरक्षक सहित छह लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही केंट थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Trending Videos

 

नीमच केंट थाना क्षेत्र के फोरलेन मार्ग स्थित घसूंडी चौराहे पर सुबह 6 बजे गश्त के दौरान चेकिंग कर रहे पुलिस वाहन और एक पिकअप को तेज रफ्तार आयशर आयशर ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में केंट थाना के निजी चालक सांवरा, पिकअप सवार अमजद और जुबेर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पुलिस वाहन में सवार आरक्षक मन्नू जाट और चालक राजेश धाकड़ सहित छह लोग घायल हो गए।

सूचना पर केंट थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को पुलिस वाहन और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस जवान मन्नू जाट को गंभीर चोट आने की वजह से हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का उपचार नीमच शासकीय अस्पताल में जारी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here