[ad_1]

पुलिस की गिरफ्त में आए हत्या के आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गुना के बीनागंज थाना क्षेत्र में लगभग तीन दिन पूर्व तीन टुकड़ों में मिली महिला की लाश के मामले में शनिवार को गुना पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन्हें न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि गुना के चाचौड़ा थाना क्षेत्र की बीनागंज चौकी के गांव खतौली के एक खंडहर में बोरे में लगभग तीन टुकड़ों में एक महिला का शव पुलिस को प्राप्त हुआ था, जिसकी शिनाख्त के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया का भी सहारा लिया और अंततः मृतक महिला की पहचान झुना बाई पत्नी रोढुलाल तंवर के रूप में हुई, जिसमें परिजनों ने पुलिस को बताया कि झूना बाई मजदूरी का कार्य करती थी। लेकिन दस अगस्त को वो मजदूरी के लिए कहकर गई, लेकिन वापस लौटकर नहीं आई।
वहीं, विवेचना के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व अन्य तरीकों से आरोपी तक पहुंचने की कोशिश की, जिसमें पुलिस ने संदिग्ध जगदीश पिता बाबूलाल प्रजापति को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने पुलिस को मृतिका और उसके बीच संबंध होना बताया। साथ ही यह भी बताया कि उस दिन उसके साथ ओमप्रकाश मीना भी मौजूद था, जहां तीनों ने एक साथ बैठकर शराब पी और दोनों ने झूना बाई के साथ गलत काम किया।
वहीं, देर रात ओमप्रकाश अपने घर चला गया। झूना बाई और जगदीश का आपस में विवाद हो गया। उसी के चलते उसने कुल्हाड़ी से झूना बाई की गर्दन पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई और उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसे तीन हिस्सों में बांटकर बोरे में भरकर पुराने खंडहर में फेंक दिया गया था। मामले में पुलिस ने आरोपी जगदीश और ओमप्रकाश को हत्या और दुष्कर्म के आरोप ने गिरफ्तार करते हुए न्यायायलय के समक्ष प्रस्तुत किया, जिन्हें जेल पहुंचाया गया है।
[ad_2]
Source link

