[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश टीकमगढ़ जिले की ग्राम पंचायत अस्तोंन में स्वतंत्रता दिवस पर शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले चार लोगों पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक रोहित ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अस्तोंन ग्राम पंचायत में चार लोग शराब के नशे में पहुंचे और भगवान व मां सरस्वती की प्रतिमा को डॉ. भीमराव अंबेडकर की फोटो के पास रखने पर आपत्ति जताई। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र और मुख्यमंत्री मोहन यादव को अपशब्द कहे और सरपंच पर भगवान की फोटो हटाने के लिए दबाव बनाया। इसके बाद सरपंच ने हंगामा करने वालों के खिलाफ टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को आवेदन दिया। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी पप्पू समेत चार लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने का केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार टीकमगढ़ जिले की ग्राम पंचायत अस्तोंन में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम चल रहा था। मंच पर डॉ. अंबेडकर, भगवान की प्रतिमाएं और प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगी हुई थी। इस दौरान गांव के पप्पू समेत अन्य चार लोग वहां पहुंचे और कहा कि डॉ. अंबेडकर के पास भगवान और मां सरस्वती की प्रतिमा कैसे लगाई गई है। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर संविधान निर्माता हैं और पढ़े-लिखे हैं, जबकि भगवान और मां सरस्वती पढ़ी-लिखी नहीं हैं।
इन आरोपियों ने प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर पर भी आपत्ति जताई और कहा कि वह अनपढ़ हैं, इसलिए उनकी फोटो अंबेडकर के पास नहीं लगानी चाहिए। इस पूरे विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link



