Home मध्यप्रदेश Absconding accused in kidnapping case arrested with liquor | किडनैपिंग के मामले...

Absconding accused in kidnapping case arrested with liquor | किडनैपिंग के मामले में फरार आरोपी शराब के साथ गिरफ्तार: सागर पुलिस ने भूतेश्वर अंडर ब्रिज के नीचे से पकड़ा, थाने का निगरानी बदमाश है आरोपी – Sagar News

36
0

[ad_1]

पुलिस गिरफ्त में आरोपी जय सोनी।

सागर की मोतीनगर पुलिस ने अपहरण समेत अन्य मामलों में फरार निगरानी बदमाश को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से अवैध शराब जब्त की गई है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि भूतेश्वर अंडर ब्रिज के पास एक संदिग्ध खड़ा है। सूचना पर पुलिस टीम

.

पूछताछ में उसने अपना नाम जय उर्फ अजय पिता राजेन्द्र कुमार सोनी उम्र 24 साल निवासी विवेकानंद वार्ड होना बताया। बोरी की तलाशी ली तो उसमें से 12 लीटर शराब जब्त हुई। पुलिस शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाई। जहां आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इसी दौरान फरियादी अजीत पति हनुमत नट उम्र 45 साल निवासी ग्राम जलंधर ने आरोपी जय उर्फ अजय सोनी के खिलाफ रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगने और पैसे नहीं देने पर मारपीट करने की शिकायत की थी। उक्त मामले में आरोपी जय की गिरफ्तारी ली गई।

मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि आरोपी जय उर्फ अजय सोनी थाने का निगरानी बदमाश है। उसने कुछ समय पहले कैंट थाना क्षेत्र में अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण की वारदात की थी। मामले में वह फरार चल रहा था। इसके अलावा आरोपी जय के खिलाफ थाने में अपहरण, मारपीट, आर्म्स एक्ट समेत 13 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here