Home मध्यप्रदेश Special painting made for 15th August using chocolate chips wrappers | चॉकलेट-चिप्स...

Special painting made for 15th August using chocolate chips wrappers | चॉकलेट-चिप्स के रैपर से बनाई 15 अगस्त की खास पेंटिंग: कमल में दिखाया तिरंगा, कैलीग्राफी से लिखा राष्ट्रीय गीत – Madhya Pradesh News

38
0

[ad_1]

आप जब भी चॉकलेट, नमकीन और चिप्स खाते हैं तो हम उसके पैकेट फेक देते हैं, मगर इसका इस्तेमाल करके एक खूबसूरत पेंटिंग बना सकते है, ऐसा ही कुछ कर दिखाया शहर की आर्टिस्ट नवाब जहां बैगम ने, उन्होंने 15 अगस्त के मौके पर एक खास पेंटिंग बनाई है, उन्होंने घर मे

.

नवाब कहती हैं कि हमारे आसपास जो भी प्लास्टिक है यह आसानी से डिस्पोज नहीं होती, इस पेंटिंग के जरिए में संदेश देना चाहती हूं कि हम प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करें और अपने पर्यावरण को बचाएं। नवाब ने बताया कि इस पेंटिंग को बनाने में तिरंगे के अंदाज में राष्टीय गान भी लिखा है। जो कि हमारे देश की एकता का प्रतीक है।

ऐसे आया आइडिया
नवाब बताती हैं लगातार सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो देख रहीं हैं, उन्होंने बताया कि कई बार मछलियों और परिंदों के पेट से प्लास्टिक निकल रहा है, जो कि हमारी आने वाली पीढ़ी और इस धरती के लिए ठीक नहीं है। इसलिए मैं आज लोगों को संदेश देना चाहती हूं कि कम से कम प्लास्टिक का इस्तेमाल करें और जो भी प्लास्टिक यूज करते हैं उसको रिसाइकिल करें और इस्तेमाल करें। बता दें कि इससे पहले नवाब कई पेंटिंग्स में पर्यावरण को बचाने का संदेश दे चुकी हैं।

वेस्ट रैपर से बनी पेंटिंग से दिया पर्यावरण बचाओ का संदेश।

वेस्ट रैपर से बनी पेंटिंग से दिया पर्यावरण बचाओ का संदेश।

नवाब जहां से परिचय

  • नवाब जहां बैगम ने भोपाल के हमीदिया कॉलेज से साल 2018 में एमएम (ड्रॉइंग और पेंटिंग) में किया।
  • इस दौरान करीब 5 पेंटिंग कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया और प्रथम स्थान प्राप्त किया।
  • नवाब पेंटिंग के अलावा किचन नाइफ से गोल्ड आर्ट वर्क में भी महारत रखतीं हैं।
  • उनकी कई पेंटिंग्स शहर के ताज होटल के अलावा एयरपोर्ट पर भी लगी हैं।
  • नवंबर 2022 में मुंबई स्थित ‘कला स्पंदन’ आर्ट एग्जीबिशन में भाग लिया यहां कैलीग्राफी गोंड आदि जैसे 17 वर्क प्रदर्शित किए।
  • नवाब दिसंबर 2022 में गोआ की इंटरनेशनल आर्ट एग्जीबिशन में भाग लिया।
  • इससे पहले नवाब स्वराज भवन में दो बार ग्रुप आर्ट एग्जिबिशन में भाग ले चुकी हैं।
  • नवाब की पेंटिंग हाल ही में न्यूयॉर्क के डासिया आर्ट गैलरी में प्रदर्शित की गई।
गणतंत्र दिवस पर भी बनाई थी पेटिंग।

गणतंत्र दिवस पर भी बनाई थी पेटिंग।

यह भी पढ़ें….
ट्राइबल आर्ट के साथ दिखाई दी देश की अनेकता में एकता
भोपाल की कलाकार नवाब जहां बेगम किचन नाइफ यानी सब्जी काटने वाली छुरी से एक अनोखी पेंटिंग गणतंत्र दिवस के लिए तैयार कर रहीं हैं। वह पिछले एक महीने से इस काम में जुटी हैं। उन्होंने बताया कि यह पेंटिंग सिर्फ गणतंत्र दिवस के लिए तैयार की जा रही है, पेंटिंग डायवर्सिटी का संदेश देती है। उन्होंने बताया ऐसा पहली बार होगा कि मध्य प्रदेश की ट्राइबल आर्ट को भी ब्रश की बजाय मैं नाइफ से ही पेंट करूंगी। पढ़ें पूरी खबर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here