Home मध्यप्रदेश Medical student falls from the fourth floor and dies | चौथी मंजिल...

Medical student falls from the fourth floor and dies | चौथी मंजिल से गिरी मेडिकल स्टूडेंट, मौत: पांच दिन पहले ही चाइना से ग्वालियर आई थी, डिप्रेशन में थी छात्रा – Gwalior News

11
0

[ad_1]

पोस्टमार्टम हाउस में मेडिकल स्टूडेंट का शव।

ग्वालियर में एक मेडिकल स्टूडेंट मल्टी के चौथे माले से गिर गई और उसकी मौत हो गई है। मृतका चाइना से MBBS की पढ़ाई कर रही थी। अभी पांच दिन पहले ही वह चाइना से ग्वालियर आई थी। यहां वह डिप्रेशन में थी, जिसके चलते पिता ने उसे डॉक्टर पर चेकअप भी करवाया था। घ

.

घटना के बाद घायल छात्रा को परिजन बिड़ला हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महाराजपुरा थाना पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पड़ताल कर रही है कि मेडिकल स्टूडेंट का गिरना हादसा है या सुसाइड। फिलहाल परिजन भी पुलिस से बात नहीं कर रहे हैं।

पोस्टमार्टम हाउस

पोस्टमार्टम हाउस

शहर के महाराज पुरा थाना क्षेत्र में डीडी नगर स्थित कोठारी हाउस के सामने रहने वाले राजीव दुबे आर्मी से रिटायर्ड फौजी हैं। रात करीब साढ़े नौ बजे अचानक तेज आवाज आई और आसपास के लोग व रिटायर्ड आर्मी मैन राजीव बाहर आए तो देखा उनकी 22 वर्षीय बेटी दीक्षा दुबे बाहर सड़क पर लहूलुहान पड़ी है। चार मंजिल पर फौजी का परिवार रहता है। संभवता चार मंजिल की छत से वह गिरी थी। तत्काल ही पड़ोसियों की मदद से उसे उपचार के लिए गोला का मंदिर स्थित बिड़ला हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर डेड हाउस पहुंचाया था।
चाइना से कर रही थी MBBS की पढ़ाई
बताया गया है कि दीक्षा चाइना से MBBS (बेचलर ऑफ मेडिसिन, बेचलर ऑफ सर्जरी) की पढ़ाई कर रही थी। कुछ समय से छात्रा डिप्रेशन में थी, जिसका उपचार शहर के एक मनोचिकित्सक से चल रहा था। अभी पांच दिन पहले ही वह चाइना से ग्वालियर आई थी और दो दिन पहले डॉक्टर पर चेकअप कराया गया था। पुलिस को आशंका है कि यह मामला सुसाइड का हो।
पिता की इकलौती संतान है दीक्षा
बताया गया है कि दीक्षा अपने माता-पिता की इकलौती संतान है। अब पुलिस जांच कर पता लगा रही है कि उसने सुसाइड किया है या फिर उसका गिरना हादसा है। पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मिलकर हादसे का पता लगाने के लिए सीन रीक्रिएशन भी कर रही है।
चाइना में तो कोई परेशानी नहीं
पुलिस यह भी पता लगा रही ह कि आखिरकार मेडिकल स्टूडेंट के डिप्रेशन का कारण क्या है। पुलिस को आशंका है कि उसके डिप्रेशन की जड़ चाइना से जुड़ा कुछ हो सकता है।
पुलिस का कहना
इस मामले में टीआई महाराजपुरा धर्मेन्द्र यादव का कहना है कि छत से गिरकर MBBS की छात्रा की मौत हुई है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पता नहीं चला है कि वह छत से गिरी है या फिर उसने सुसाइड किया है। अभी तक कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here