Home मध्यप्रदेश Flag hoisting on Independence Day in Bhind | भिंड में स्वतंत्रता दिवस...

Flag hoisting on Independence Day in Bhind | भिंड में स्वतंत्रता दिवस पर हुआ ध्वजारोहण: कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के संदेश का किया वचन, सांस्कृतिक झांकियां निकाली गई – Bhind News

46
0

[ad_1]

भिंड जिले में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन हर्ष उल्लास से आयोजित किया गया। भिंड शहर के परेड ग्राउंड पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां मुख्य अतिथि के तौर पर भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने ध्वजा रोहण करते हुए मुख्यमंत्री के संदेश का वचन कर सुनाया।

.

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के भिंड शहर के परेड ग्राउंड पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने परेड की सलामी ली। इसके बाद झंडा वंदन कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री के संदेश का वचन भी कलेक्टर द्वारा किया गय। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर भिंड एसपी असित यादव जिला पंचायत सीईओ समेत अधिकारी गण व गणमान्य जन मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरकारी विभाग के कर्मचारी व अधिकारीगण एवं समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले नागरिकों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान शांति दूत के तौर पर कबूतरों को भी छोड़ गया । गुब्बारे भी उड़ाए गए। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया वहीं विभागों द्वारा भी झांकियां निकालकर कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया इस दौरान सभी का अंदर देशभक्ति की उमंग देखने को मिली।

देशभक्ति के रंग में रंगा शहर

15 अगस्त के मौके पर भिंड शहर में घरों पर झंडा वंदन देखने को मिला घर-घर पर झंडा फहरा गए पूरा शहर देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ दिखा। लोगों का मन देश भक्ति के रंग में डूबा रहा। लोगों पर देशभक्ति का सुरूर सर चढ़कर बोल और लोग हाथों में झंडा लेकर सड़कों पर भी निकल पड़े। 15 अगस्त के मौके पर युवाओं की टोलियां बाइकों से शहर की सड़कों पर भारत माता के जिंदाबाद के नारे लगाते हुए निकले। इस तरह पूरे जिले में स्वतंत्रता दिवस की धूम देखने को मिली।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here