Home मध्यप्रदेश The matter of shifting the shrine on government land reached the High...

The matter of shifting the shrine on government land reached the High Court | सरकारी जमीन पर मजार शिफ्टिंग का मामला हाईकोर्ट पहुंचा: याचिकाकर्ता का कहना – पास में राम मंदिर यहां हर साल होता है बड़ा आयोजन, भौगोलिक स्थिति की जांच हो – Indore News

13
0

[ad_1]

जिला प्रशासन ने बियाबानी चौराहा स्थित मजार को सरकारी जमीन पर शिफ्ट किया है। मामले में हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई गई है। कहा है कि नगर निगम और प्रशासन ने बिना जांच मजार सरकारी जमीन पर शिफ्ट कर दी। पास में ही राम मंदिर है। राम नवमी पर बड़ा आयोजन हर

.

भौगोलिक स्थिति की जांच नहीं की गई है। याचिका में ये सवाल उठाया गया है किस नियम और कानून के तहत इसे सरकारी जमीन पर शिफ्ट किया गया है। याचिकाकर्ता हिन्दू जागरण मंच के संजय भाटिया है। मजार को सरकारी जमीन से हटाने और नियम के खिलाफ काम करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग याचिकाकर्ता ने की है।

बता दें मजार यातायात में बाधा बनी हुई थी। 8 अगस्त को जिला प्रशासन ने नगर निगम की मदद से इसे सेवालय अस्पताल के पास खाली पड़ी सरकारी जमीन पर शिफ्ट कर दिया था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here