Home मध्यप्रदेश Policemen danced to patriotic songs | देशभक्ति के गीतों पर झूमे पुलिसकर्मी:...

Policemen danced to patriotic songs | देशभक्ति के गीतों पर झूमे पुलिसकर्मी: पुलिस ने शहर में निकाली तिरंगा यात्रा; खुली जीप में सवार होकर निकले पुलिस अधीक्षक – Guna News

16
0

[ad_1]

आजादी की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर ”हर घर तिरंगा” अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस मुख्‍यालय भोपाल के द्वारा ”हर घर तिरंगा” अभियान के साथ-साथ ही 9 से 15 अगस्त तक प्रदेश में ”आजादी के रंग, खाकी के संग” अभियान चालाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क

.

रैली में शामिल सभी लोग तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति के तरानों पर चले। साथ ही इस दौरान शहर के जयस्‍तम्‍ब चौराहे पर पुलिस बैण्‍ड पर देशभक्ति गीतों की मधुर प्रस्‍तुतियां दीं गईं। लोगों के द्वारा रास्‍ते में जगह-जगह रैली पर पुष्‍प वर्षा कर स्‍वागत किया गया। ”हर घर तिरंगा” एवं ”आजादी के रंग, खाकी के संग” अभियान को लेकर गुना पुलिस द्वारा खेल एवं युवा कल्‍याण विभाग के तत्वावधान में पुलिस परेड ग्राउण्‍ड से बहुत ही मनमोहक अंदाज में तिरंगा यात्रा निकाली गई।

इससे पहले पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंह और उपस्थित पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शि‍क्षकाओं के द्वारा तिरंगा एवं शहीदों के सम्‍मान की शपथ ली गई। पुलिस शहीद स्‍मारक पर पुष्‍पांजलि अर्पित कर रैली प्रारंभ की गई। रैली जेल रोड, परशुराम चौक, अशोक नगर रोड, हनुमान चौराहा, जयस्‍तंभ चौराह, जज्‍जी बस स्‍टेण्‍ड, सदर बाजार, हाट रोड होते हुए वापस पुलिस लाईन पहुंचकर समाप्‍त हुई।

इस दौरान जयस्‍तंभ चौराहा पर पुलिस बैण्‍ड पर देशभक्ति गीतों की मधुर प्रस्‍तुतियां दीं गई, जिसमें उपस्थित लोग देशभक्ति के रंग में झूमते नजर आए एवं तालियों व पुष्‍प वर्षा से रैली का स्‍वागत किया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here