Home मध्यप्रदेश Heavy rain alert in 7 districts including Guna-Sagar today | MP मानसून...

Heavy rain alert in 7 districts including Guna-Sagar today | MP मानसून अपडेट- 7 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट: कल से सिस्टम कमजोर होगा; सीजन में 27.2 इंच बरसात, यह 73% ज्यादा – Bhopal News

16
0

[ad_1]

मंगलवार को भोपाल समेत कई जिलों में पानी गिरा। आज भी बूंदाबांदी के आसार हैं।

साइक्लोनिक सर्कुलेशन और मानसून ट्रफ की एक्टिविटी होने से मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे में कहीं तेज, तो कहीं हल्की बारिश होगी। गुना, सागर समेत 7 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक, 15 अगस्त से मौजूदा सिस्टम कमजोर हो जाएंगे।

.

आईएमडी, भोपाल के मौसम वैज्ञानिक प्रकाश दामले ने बताया, ‘पूर्व-उत्तर राजस्थान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। यहीं से होते हुए मानसून ट्रफ गुजर रही है। एक अन्य ट्रफ और 2 साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है। कल से सिस्टम कमजोर हो जाएंगे। अगले सिस्टम के एक्टिव होने तक प्रदेश में बूंदाबांदी और गरज-चमक की स्थिति रहेगी।

प्रदेश में सीजन की 73% बारिश ज्यादा हो गई है। अब तक 23.5 इंच बारिश होनी चाहिए, लेकिन 27.2 इंच पानी गिर चुका है।

तस्वीरों में देखिए, मंगलवार को बारिश और हालात…

तेज बारिश से सड़कों पर पानी भर गया।

तेज बारिश से सड़कों पर पानी भर गया।

दोपहर से रातभर रुक - रुक कर बूंदाबांदी होती रही।

दोपहर से रातभर रुक – रुक कर बूंदाबांदी होती रही।

सीप नदी उफान पर है। एक युवक पुल पार करते हुए बहने लगा। लोगों ने उसे बचाया।

सीप नदी उफान पर है। एक युवक पुल पार करते हुए बहने लगा। लोगों ने उसे बचाया।

शिवपुरी में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा
प्रदेश में मंगलवार को हल्की बारिश का दौर रहा, लेकिन शिवपुरी में आधा इंच पानी गिर गया। भोपाल, छतरपुर जिले के खजुराहो, सतना, बैतूल, धार, ग्वालियर, नर्मदापुरम में भी हल्की बारिश हुई।

अब तक हुई बारिश में जबलपुर, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग सबसे आगे हैं। जबलपुर संभाग के मंडला में बारिश का आंकड़ा 41 इंच से अधिक है। सबसे ज्यादा बारिश वाले टॉप-10 जिलों में सिवनी, नर्मदापुरम, रायसेन, श्योपुर, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, सागर, राजगढ़ और बालाघाट हैं। भोपाल में 33 इंच से अधिक पानी गिर चुका है। यह सामान्य बारिश का करीब 90% है। सीजन की बारिश में 4 इंच पानी की और जरूरत है।

प्रदेश के डैमों में फिर बढ़ा पानी
बारिश का दौर थमने से प्रदेश के डैमों में पानी की आवक भी घट गई थी, लेकिन मंगलवार से पानी फिर से बढ़ने लगा है। अब तक प्रदेश के सभी डैमों में 80 प्रतिशत तक पानी आ चुका है। इस कारण उनके गेट खोलने पड़े हैं। इनमें कोलार, बाणसागर, कुंडालिया, बरगी, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, कलियासोत, भदभदा, केरवा समेत अन्य डैम भी शामिल हैं।

प्रदेश के शहरों में इतनी बारिश…

अगले 3 दिन इन जिलों में बारिश का अलर्ट…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here