Home मध्यप्रदेश Crocodile entered the village from the highway | हाईवे से गांव में...

Crocodile entered the village from the highway | हाईवे से गांव में घुसा मगरमच्छ: श्योपुर के खितरपाल गांव की घटना; ग्रामीणों ने वन विभाग से की रेस्क्यू करने की मांग – Sheopur News

35
0

[ad_1]

श्योपुर जिले के रिहायशी इलाकों में आए दिन मगरमच्छ दिखाई दे रहे है। आसपास 20 से 25 किलोमीटर की दूरी तक चंबल और पार्वती नदी होने के कारण मगरमच्छ वहा पहुंच जाते है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

.

ताजा मामला विजयपुर थाना इलाके के खितरपाल गांव का है। यहां मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे एक मगरमच्छ हाईवे पर देखा गया। वाहनों की आवाज सुनकर मगरमच्छ हाईवे से उतरकर गांव में दाखिल हो गय। कुछ ग्रामीणों ने अपने फोन से उसका वीडियो बना लिया। जो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में एक मगरमच्छ हाईवे पर बैठा हुआ दिखाई दे रहे है। पास में कुछ गो वंश बैठे हुए दिख रहे है। वहां पर प्राथमिक स्कूल और हनुमान मंदिर भी है। इस वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।खितरपाल गांव निवासी विनोद जाटव ने बताया कि मगरमच्छ को मंगलवार रात को देखा गया था। लेकिन वह सुबह दिखाई नहीं दिया। वह ग्रामीणों पर हमला कर सकता है। उन्होंने वन विभाग से मगरमच्छ का रेस्क्यू करने की मांग की है।

टीम भेजकर करेंगे रेस्क्यू

मामले में राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य विभाग श्योपुर के अधीक्षक योगेंद्र पारदे ने बताया कि अगर गांव में मगरमच्छ घुसा है, तो टीम भेजकर उसका रेस्क्यू किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here