[ad_1]
प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, यूजी कैंपस के मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के 1st ईयर के स्टूडेंट्स के लिए ओरिएंटेशन लेक्चर सीरीज का आगाज हुआ। इस सीरीज में हर दिन मीडिया और क्रिएटिव फील्ड के अलग-अलग एक्सपर्ट्स आकर स्टूडेंट्स को इंडस्ट्र
.
इस सीरीज में पहले दिन रेडियो प्रोडक्शन के लिए पूर्व RJ अनुष्का महाशब्दे, दूसरे दिन कपिल शर्मा शो के राइटर एकाग्र शर्मा ने स्टूडेंट्स को पढ़ाया। इसके साथ आने वाले लेक्चर्स में मशहूर फोटोग्राफर डॉ. देवदत्त बारासकर डिजिटल फोटोग्राफी पर, इवेंट मैनेजमेंट के लिए फाउंडर प्रयास जैन, सिनेमेटोग्राफी मेंटर दिनेश जंगवानी, ब्रांड मैनेजमेंट के लिए सर्कल माकॉम के फाउंडर राहुल वर्मा, एक्टिंग और थिएटर कम्युनिकेशन की क्लास एक्टर गुलरेज खान लेंगे। इस सीरीज में स्टूडेंट्स कई इंटरएक्टिव एक्टिविटी कर रहे हैं और एक्सपर्ट्स से सीधे अपने सवाल कर रहे हैं, जिससे वो सभी चीजों को अच्छे से समझ सकें।

डिपार्टमेंट के हेड डॉ. जुबेर खान ने बताया कि स्टूडेंट्स को इनोवेटिव तरीके से कोर्स और इंडस्ट्री से रुबरू कराने के लिए ये सेशंस रखे गए हैं ताकि सिलेबस और प्रैक्टिकल क्लास के पहले वो इंडस्ट्री को समझे। यूजी कैंपस के डायरेक्टर डॉ. कर्नल एस रमन अय्यर ने कहा कि – जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की फील्ड बहुत ही क्रिएटिव और वास्ट है और कॉलेज बच्चों को हर क्षेत्र में आगे रखने के लिए काम करता है। प्रोफेसर असरू मित्रा और सृष्टि दीक्षित ने मास कम्युनिकेशन फील्डर्स के बारे में जानकारी दी और बताया कि किस तरीके से डिपार्टमेंट 3 साल में स्टूडेंट्स की ओवरऑल ग्रोथ और इंडस्ट्री बेस्ड एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है, जिससे उन्हें ग्रेजुएशन के बाद ही अच्छी जॉब्स मिल सके।
[ad_2]
Source link



