[ad_1]

जिले में एक जून से अब तक कुल 351.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। रीवा में 13 अगस्त को 6.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। मंगलवार को सर्वाधिक 21 मिलीमीटर बारिश सिरमौर तहसील में दर्ज की गई।
.
इस बारे में अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि तहसील हुजूर में 414.4 मिलीमीटर, रायपुर कर्चुलियान में 204.5 मिलीमीटर, गुढ़ में 587 मिलीमीटर, सिरमौर में 383.2 मिलीमीटर, त्योंथर में 195.5 मिलीमीटर, सेमरिया में 267 मिलीमीटर, मनगवां में 510 मिलीमीटर और तहसील जवा में अब तक 249 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 460.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जबकि जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1044.6 मिलीमीटर है।
[ad_2]
Source link

