Home मध्यप्रदेश Former MLA reached Tikamgarh from Orchha with Kanwar Yatra | कांवड़ यात्रा...

Former MLA reached Tikamgarh from Orchha with Kanwar Yatra | कांवड़ यात्रा लेकर ओरछा से टीकमगढ़ पहुंचे पूर्व विधायक: कुंडेश्वर में होगा पार्थिव शिवलिंग का निर्माण, बेतवा के जल से करेंगे भोलेनाथ का जलाभिषेक – Tikamgarh News

12
0

[ad_1]

भाजपा के पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव की कांवड़ यात्रा सोमवार को टीकमगढ़ पहुंची। उन्होंने तीन दिन पहले श्रीराम राजा सरकार की नगरी ओरछा से बेतवा नदी का जल भरकर यात्रा का शुभारंभ किया था। करीब 85 किमी पैदल चलकर आज शिवधाम कुंडेश्वर में यात्रा का समापन ह

.

पूर्व विधायक ने बताया कि यात्रा के दौरान ओरछा से कुंडेश्वर तक रास्ते में पड़ने वाले चंदेल और बुंदेल कालीन तालाबों के संरक्षण को लेकर स्थानीय लोगों के साथ संकल्प लिया गया। प्राचीन तालाब वर्तमान में अतिक्रमण की चपेट में है। ऐसे सभी तालाबों को चिह्नित कर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की मांग करेंगे।

यात्रा के दौरान 51 तलावों की मिट्टी एकत्रित की गई। आज शिव धाम कुंडेश्वर में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण होगा। विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद बेतवा नदी के जल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर जिले की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की करेंगे।

उन्होंने बताया की यात्रा के बाद जिले के चंदेल और बुंदेलकालीन तालाबों के संरक्षण को लेकर गांव-गांव यात्रा निकालेंगे। इस दौरान प्राचीन जल संरचनाओं को संरक्षित करने के लिए गांव-गांव में टीम का गठन किया जाएगा। साथ ही तहसील और जिला स्तर पर प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर तालाब और नदी नालों से अवैध कब्जा हटाए जाने की मांग करेंगे।

15 साल से निकाल रहे कांवड़ यात्रा

पिछले 15 सालों से पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव सावन के महीने में कांवड़ यात्रा निकालते चले आ रहे हैं। इस बार 8 से 12 अगस्त तक कांवड़ यात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरुआत 8 अगस्त को श्रीराम राजा सरकार की नगरी ओरछा से बेतवा नदी का जल भरकर हुई। पैदल चलते आज यात्रा शिव धाम कुंडेश्वर पहुंचेगी। जहां भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here