Home मध्यप्रदेश The sweeper helped the pregnant woman deliver the baby | सफाईकर्मी ने...

The sweeper helped the pregnant woman deliver the baby | सफाईकर्मी ने करा दी प्रसूता की डिलीवरी: सरकारी अस्पताल में नवजात बच्ची की हुई मौत, अस्पताल में मौजूद नहीं थे डॉक्टर-नर्स – Shivpuri News

12
0

[ad_1]

शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के खरई गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला सफाई कर्मचारी ने प्रसूता की डिलीवरी करा दी। जिससे नवजात बच्ची की इस दुनिया में आने के कुछ मिनटों बाद ही मौत हो गई। बताया गया हैं। जिस वक्त प्रसूता को खरई गांव के प्राथ

.

गांव लेने नहीं पहुंची सरकारी एम्बुलेंस

कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव के रहने वाले राम सेवक ओझा ने बताया कि आज सुबह से उसकी पत्नी रानी ओझा (32) को प्रसव पीड़ा उठ रही थी। आज रविवार की सुबह 9 बजे से कई फोन एम्बुलेंस को गांव बुलाने के लिए लगाए थे। लेकिन एम्बुलेंस गांव नहीं पहुंची। इसके बाद निजी वाहन से वह अपनी पत्नी को लेकर खरई गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा था।

सफाईकर्मी ने करा दी प्रसूता की डिलीवरी

राम सेवक ओझा ने बताया वह दोपहर साढ़े 12 बजे पत्नी को लेकर खरई गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गया था। लेकिन अस्पताल में कोई डॉक्टर और नर्स ड्यूटी पर नहीं मिला था। इसके वाद एक महिला आई और उसकी पत्नी को लेबर रूम में ले गई। जहां उसकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया। लेकिन कुछ मिनटों के बाद उसकी नवजात बेटी खत्म हो गई। बाद में पता चला कि जिस महिला ने डिलीवरी कराई थी वह अस्पताल में सफाई कर्मचारी के पद पर पदस्थ हैं।

सफाईकर्मी ने स्वीकारी डिलीवरी करने की बात

बता दें कि जिस महिला सफाईकर्मचारी ने रानी ओझा की डिलीवरी की थी। उसका नाम नीतू हैं। नीतू ने बताया कि रविवार को डॉक्टर-नर्स अस्पताल नहीं आते हैं। उसने डॉक्टर और नर्स की अनुपस्थिति में उसने डिलीवरी कराई थी। बच्ची के मौत के वाद परिजनों ने डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।

उनका कहना हैं कि बच्ची के जन्म के वाद उसे उपचार नहीं मिला। जिससे उसकी मौत हो गई। डिलीवरी के दौरान सफाई कर्मचारी ने भी नहीं बताया कि वह सफाई कर्मचारी हैं। अगर सही जानकारी दी जाती तो वह अपनी पत्नी को जिला अस्पताल ले जाकर अपनी नवजात बच्ची की जान बचा सकता था।

इस मामले में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय रिषेश्वर का कहना हैं कि मामला उनकी जानकारी में आया था। तत्काल कोलारस बीएमओ को जांच के लिए खरई गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया हैं। इसके बाद लापवाहों पर कार्यवाही की जायेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here