Home मध्यप्रदेश The central government is keeping an eye on Indore’s market | MP...

The central government is keeping an eye on Indore’s market | MP के 30 जिलों के मार्केट पर केंद्र की नजर: इंदौर के आसपास के सभी जिले केंद्र सरकार की प्राइज मॉनिटरिंग में शामिल – Indore News

40
0

[ad_1]

इंदौर के मार्केट पर अब केंद्र सरकार की नजरें तेज हो गई है। इंदौर में आटा, दाल, चावल, शक्कर और तेल के साथ साथ आलू-प्याज, बैंगन और टमाटर के क्या दाम है? इसकी जानकारी केंद्र सरकार रोजाना ले रही है। खास बात यह है कि केंद्र सरकार इंदौर की नहीं बल्की प्रदे

.

केंद्र सरकार को रोजाना मार्केट की जानकारी अपडेट कराने की जवाबदारी खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के जिम्मे हैं। शासन-प्रशासन के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार त्योहारी मौसम में मंहगाई न भड़के इसलिए केंद्र सरकार ने सख्त निगरानी शुरू की है।

सरकार का पूरा ध्यान खाद्य पदार्थों पर है। रोजाना विभाग की तरफ से 38 वस्तुओं के दामों की जानकारी अपडेट कराई जा रही है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि पहले इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर जैसे प्रमुख शहरों के दाम रोजाना अपडेट कराए जा रहे थे।

लेकिन अब रोजाना शाजापुर, उज्जैन जैसे छोटे-छोटे जिलों के मार्केट भाव भी अपडेट कराए जा रहे हैं। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक मोहन मारू ने बताया कि इंदौर के साथ अब आसपास के सभी जिलों को प्राइज मॉनिटरिंग में शामिल किया गया है।

1 अगस्त से सरकार ने किया सिस्टम में बदलाव

एक अगस्त से ही सरकार ने प्राइज मॉनिटरिंग सिस्टम में बदलाव किया है। ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अधिकारी हर दिन की जानकारी केंद्रीय खाद्य एवं नागरिक उपभोक्ता मंत्रालय को फीड कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सरकार ने इसके लिए एक नया सिस्टम बनाया है। जो रोजाना इसकी मॉनिटरिंग भी करता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here