Home मध्यप्रदेश Damoh After A Long Wait, Work On Construction Of Over Bridge At...

Damoh After A Long Wait, Work On Construction Of Over Bridge At Malaiya Mill Gate Started – Damoh News

34
0

[ad_1]

Damoh After a long wait, work on construction of over bridge at Malaiya Mill gate started

ओवर ब्रिज का काम शुरू।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दमोह शहर के मलैया मिल फाटक गेट नंबर 58 पर ओवरब्रिज बनाने का काम शुरू हो गया है। जिसका इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था। ओवर ब्रिज बनने के बाद हजारों लोगों का आवागमन सुगम हो जाएगा, क्योंकि 15 से 20 मिनिट के अंतराल में ट्रेनों के निकलने के कारण फाटक बंद हो जाता था। जिससे लोग काफी देर तक फंसे रहते थे। 1100 मीटर लंबे इस ओवरब्रिज के लिए सेतु विभाग द्वारा काम चालू कर दिया गया है। चार दिन पहले शहर के अग्रवाल स्कूल से तीन गुल्ली जाने वाले मार्ग पर पिलर की खुदाई के लिए मशीनें पहुंच चुकी हैं।

Trending Videos

ओवरब्रिज बनाने वाली गुजरात की कंपनी द्वारा यहां पर डिवाइडर के दोनों ओर के हिस्से की सड़क पर बेरीकेड्स लगा दिए गए हैं, ताकि भारी मशीनरी से निकलने वाले लोगों को परेशानी न हो। मलैया मिल का यह ओवरब्रिज प्लस आकार में बनाया जा रहा है जो पीजी कॉलेज के मुख्य गेट से शुरू होकर तीन गुल्ली चौराहा और रेलवे लाइन के ऊपर से होते हुए मुश्की बाबाके पास तक बनेगा। तीन गुल्ली से स्टेशन चौराहा जाने वाले मार्ग पर इसका दूसरा हिस्सा बनेगा, ताकि इस ओवरब्रिज से किल्लाई नाका और स्टेशन चौराहा की ओर से आने-जाने वाले लोग निकल सकें। बताया गया है कि पीजी कॉलेज से तीन गुल्ली चौराहा तक 11 पिलर, तीन गुल्ली से स्टेशन चौराहा मार्ग पर 9 और तीन गुल्ली से मुश्कि बाबा मार्ग पर 25 पिलर खड़े किए जाएंगे। रेलवे लाइन के ऊपर का निर्माण रेलवे विभाग द्वारा किया जाएगा।

56 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण

मलैया मिल फाटक पर बनने वाले ओवर ब्रिज की लागत 56 करोड़ रुपए है। जिसमें राज्य सरकार 37 करोड़ 54 लाख रुपए दे रही है। दमोह-कटनी रेलखंड पर सबसे ज्यादा कोयले से भरी मालगाड़ियों की आवाजाही होती है। वर्तमान में मलैया मिल फाटक दिनभर में 10 यात्री ट्रेनें और 70 मालगाड़ियां इस फाटक से होकर गुजरती हैं। जिसकी वजह से हर 15 मिनिट में फाटक बंद हो जाता है, जो आधा घंटे तक बंद रहता है। जिससे दोनों ओर वाहनों की कतारें लग जाती हैं। ऐसे में यदि कोई बीमार व्यक्ति जाम में फंस जाए तो उसकी जान पर बन आती है।

मलैया मील फाटक से मागंज वार्ड नंबर चार एवं पांच के अलावा पथरिया ब्लॉक मुख्यालय एवं आसपास के 50 से अधिक गांव के लोग आवागमन करते हैं। इस कारण यहां पर हर समय जाम के हालात बने रहते हैं। इसी मार्ग से रोजाना सैकड़ों बच्चे स्कूल और कॉलेज के लिए आते-जाते हैं, जिन्हें ब्रिज के बन जाने से काफी सहूलियत हो जाएगी। इस संबंध में एसडीओ महेंद्र यादव का कहना है कि रेलवे गेट नंबर 58 मलैया फाटक पर ओवरब्रिज बनाने का काम चालू हो गया है। वर्तमान में किल्लाई नाके की तरफ से तीन गुल्ली मार्ग पर पिलर बनाने के लिए कंपनी द्वारा अपनी मशीनें लगाकर काम चालू कर दिया है धीरे,धीरे काम आगे बड़ रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here