[ad_1]

लखेरापुरा श्रीजी मंदिर में श्रावण मास में हिंडोला उत्सव मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत रविवार को फूल डोल के हिंडोले में प्रभु श्रीनाथ जी को विराजमान किया गया। इसमें प्रभु श्रीनाथ जी को पीले वस्त्र पहनाए गए और सोने के कतरा और फिरोजा के आभूषणों से शृंगा
.
मंदिर के मुखिया श्रीकांत शर्मा ने बताया कि फूल डाेल हिंडोला सजाने के लिए विशेष तौर पर पुणे से गुलाब एवं अन्य प्रजाति के फूल मंगाए गए और झूले को तैयार किया गया। झूला बनाने में लगभग 40 किलो फूल का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने बताया कि प्रभु को बूंदी एवं मोहनथाल का भोग लगाया गया। ‘झूलत है लाल गोवर्धन धारी’ भजन गाया गया। सोमवार को प्रभु कमल से बने झूले में झूलेंगे, तो 13 अगस्त को साग भाजी का हिंडोला सजाया जाएगा। ऐसे ही 14 अगस्त को प्रभु नियम के बगीचे में विराजमान होंगे। जिसके तहत मंदिर के आंगन में लताओं से बगीचे का निर्माण किया जाएगा।
[ad_2]
Source link

