Home मध्यप्रदेश Workers Are Taking Out Sand From The Swollen River And Loading It...

Workers Are Taking Out Sand From The Swollen River And Loading It Into Tractor, Sand Mafia Is Fearless – Madhya Pradesh News

18
0

[ad_1]

Workers are taking out sand from the swollen river and loading it into tractor, sand mafia is fearless

उफनाती नदी से मजदूरों के द्वारा निकाली जा रही रेत कर रहे ट्रैक्टर में लोड

विस्तार


शहडोल जिले में दो सरकारी मुलाजिमों की रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने रेत माफियाओं पर कई बड़ी कार्रवाई की, लेकिन माफिया रेत की चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। दिनदहाडे़ बरसात में उफनती नदी से रेत चोरी करने का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मजदूरों द्वारा ट्रैक्टर में रेत का उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है। वायरल हो रहा वीडियो जिले के जयसिंहनगर का बताया गया है। जिसमें साफ-साफ दिखाई दे रहा कि नदी अपने उफान पर है और रेत माफियओं के द्वारा मजदूरों से नदी से रेत निकलकर ट्रैक्टर पर लोड कर परिवहन की जा रही है।

Trending Videos

जानकारी के अनुसार हलफर नदी जो जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में आती है, वहां से प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टरों से रेत निकालकर अवैध परिवहन किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस और खनिज विभाग की मिली भगत से यह पूरा काला कारोबार चल रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस को अवैध उत्खनन की जानकारी दी जाती है ,लेकिन वह कोई कारवाई नहीं करती। अवैध उत्खनन कर परिवहन का यह कार्य दिनदहाड़े चल रहा है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

बता दें कि बीते महीने जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन रोकने गए पटवारी और एएसआई की माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने माफियाओं पर कारवाई की थी, लेकिन एक बार फिर अवैध खनन दिनदहाड़े चल रहा है।

थाना प्रभारी सत्येंद्र चतुर्वेदी ने बताया की नदी में दो थानों की सीमा लगती है।  जिसमें जयसिंहनगर और गोहपारू थाना क्षेत्र आता है। हमारे क्षेत्र में जब-जब हमें शिकायत मिलती है, हम कार्रवाई करते हैं। कई बार अवैध रेत से भरे ट्रैक्टरों को जब्त कर मामला दर्ज किया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here