[ad_1]

देवास जिले के धाराजी से निकली कांवड़ यात्रा शनिवार शाम को देवास पहुंची। जहां पर बोल बम के जयकारे के साथ यात्रा ने शहर में प्रवेश किया। दरअसल, धाराजी से मां नर्मदा का जल अपनी कांवड़ में भरकर कांवड़िए उज्जैन महाकाल का जलाभिषेक करने के लिए निकले। शहर मे
.
कई संस्थाओं व संगठनों ने कांवड़ियों को फलाहार के साथ अलग-अलग प्रकार की खाद्य सामग्री वितरित की। यह कांवड़ यात्रा हर साल धाराजी से निकलती है। जो अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए उज्जैन पहुंचती है। आज यानी शनिवार को यात्रा का नगर प्रवेश हुआ।
सभी कांवड़िए रात में देवास रुकेंगे। कल यानी रविवार सुबह दोबारा कांवड़ यात्रा उज्जैन के लिए शुरू होगी। सोमवार को उज्जैन पहुंचकर कांवड़ का जल बाबा महाकाल को चढ़ाया जाएगा। इस साल कांवड़ यात्रा में करीब 1 हजार से ज्यादा कांवड़िए शामिल हुए। शनिवार सुबह यह यात्रा बरोठा क्षेत्र से प्रांरभ हुई थी उसके बाद कांवड़ यात्रा शाम के समय देवास पहुंची।
[ad_2]
Source link

