Home मध्यप्रदेश Singhar tweeted a video of CM Mohan | सिंघार ने सीएम मोहन...

Singhar tweeted a video of CM Mohan | सिंघार ने सीएम मोहन का वीडियो किया ट्वीट: नेता प्रतिपक्ष ने कहा, मंच पर राखी बंधवा रहे, हकीकत में गरीब बहनों को दुत्कार रहे CM – Bhopal News

35
0

[ad_1]

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर कहा है कि मुख्यमंत्री जिस प्रकार महिलाओं को गाड़ी के सामने से हटने के लिए दुत्कार रहे हैं, ये प्रदेश की महिलाओं का अपमान है। मुख्यमंत्री प्रदे

.

शनिवार को किए गए ट्वीट में नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने यह भी कहा है कि सीएम यादव ने प्रदेश की बहनों के साथ विश्वासघात किया है। 3000 रुपए का वादा करके भी बहनों को राखी का तोहफा नहीं दे पाए, कम से कम बहनों का अपमान तो मत कीजिए। यह वीडियो सिंघार ने पीएमओ और बीजेपी इंडिया को भी शेयर किया है। इसके पहले एक अन्य ट्वीट में सिंघार ने वह वीडियो पोस्ट किया है जिसमें सीएम महिलाओं को कार के पास से हटने को इशारा कर रहे हैं और कुछ महिलाओं तेज आवाज में विरोध कर रही हैं।

इस वीडियो के साथ सिंघार ने ट्वीट किया है कि मंच पर तो मुख्यमंत्री महिलाओं से राखी बंधवाते नहीं थक रहे और जमीनी हकीकत पर गरीब बहनों को दुत्कार रहे हैं। पर्ची से सीएम बने डॉ मोहन यादव को इतना दंभ हो गया कि वे लाड़ली बहनों को गाड़ी के सामने से जबरदस्ती हटवा रहे हैं। जिन लाड़ली बहनों के वोट से आज बीजेपी सत्ता में है, उन्हें दुत्कार कर भगा दिया। मुख्यमंत्री को संबोधित कर सिंघार ने लिखा है कि बहनों से किया वादा तो निभाईये, आखिर बहनों को 3 हजार कब देंगे? यह वीडियो कहां का है, अभी यह बात साफ नहीं हुई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here