Home मध्यप्रदेश Mp News Fraud Case With Bjp Mla Arvind Pateria In Chhatarpur –...

Mp News Fraud Case With Bjp Mla Arvind Pateria In Chhatarpur – Amar Ujala Hindi News Live

12
0

[ad_1]

MP News Fraud case with BJP MLA Arvind Pateria in Chhatarpur

अरविंद पटेरिया, बीजेपी विधायक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा से बीजेपी विधायक अरविंद पटेरिया को बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व में बड़ा पद दिलाने के नाम पर फर्जी कॉल आया है। फर्जी कॉल में ठग खुद को बीजेपी राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली का वरिष्ठ पदाधिकारी बता रहा था और पार्टी कार्यक्रम के नाम पर विधायक से एक लाख रुपये की मांग कर रहा था। फिलहाल, विधायक द्वारा राजनगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Trending Videos

दरअसल, राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया ने राजनगर थाने में 22 जुलाई को एफआईआर दर्ज कराई थी। विधायक के अनुसार, एफआईआर दज कराने के करीब तीन-चार दिन पहले उनके मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर 9336218380 के धारक द्वारा छल करते हुए स्वयं को बीजेपी दिल्ली कार्यालय का वरिष्ठ पदाधिकारी बताकर बीजेपी में उन्हें महत्वपूर्ण पद दिलाने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी करते हुए एक लाख रुपये की मांग की गई।

पार्टी कार्यक्रम के नाम से मांगे रुपये

उक्त फोनकर्ता ने उनसे किसी कार्यक्रम में आवश्यकता बताते हुए उक्त राशि फोन-पे करने को कहा, इससे उन्हें संदेह हो गया। इसके बाद उक्त नंबर से विधायक कर पटेरिया की दो बार और फोन पर बात हुई, जिसकी उन्होंने कर रिकॉर्डिंग कर ली थी।

थाना प्रभारी बोले जल्द होगा खुलासा

मामले में राजनगर थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा का कहना है कि फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध धारा- 318 (1) 319 (1) बीएनएस पाए जाने से अपराध क्रमांक 274/24 कायम कर विवेचना में लिया है। जांच चल रही है और मामले का शीघ्र खुलासा होने की उम्मीद है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here