[ad_1]

धार जिले में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) और तहसीलदार के निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए 29 शिक्षकों को निलंबित किया गया है। राज्य शिक्षक संघ ने इस पर नाराजगी जाहिर की है। संघ के अध्यक्ष जगदीश यादव ने कहा है कि शिक्षकों का पक्ष जाने बगैर उन्हें न
.
यादव ने कहा कि आकस्मिक अवकाश में एक दिन पूर्व अवकाश स्वीकृत कराने का नियम नहीं है। वहीं कुछ शिक्षकों के अवकाश की जानकारी उपस्थिति रजिस्टर पर दर्ज भी थी, फिर भी पक्ष जाने बगैर उन्हें निलंबित करना न्याय संगत नहीं है। वहीं कुछ शिक्षकों ने शाला प्रमुख को अवकाश का आवेदन भी दिया है, पर उन्होंने स्वीकृत नहीं किया। इसमें शिक्षक का क्या कुसूर है। उन्होंने कहा कि इन शिक्षकों का निलंबन समाप्त किया जाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर धार के निर्देश पर एसडीएम और तहसीलदार ने 2 अगस्त को स्कूलों का औचक निरीक्षण किया और गैरहाजिर शिक्षकों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है।
[ad_2]
Source link



