[ad_1]

शिवपुरी में कुछ दिनों लगातार अच्छी बारिश का दौर जारी हैं। आज शिवपुरी शहर में भले ही बारिश नहीं लेकिन कोलारस अनिविभाग में आज झमाझम बारिश हुई हैं। कोलारस क्षेत्र के लुकवासा, देहरदा, अंनतपुर सहित पचावली में आज शुक्रवार की शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक तेज ब
.
अच्छी बारिश के दौर में कोलारस अंचल में नदी-नाले उफान पर हैं। इसी दौरान आज देहरदा गणेश गांव से एक वीडियो सामने आया हैं। इस वीडियों में एक ग्रामीण अपने ट्रैक्टर को उफान मारती मौसमी नदी से गुजार देता हैं। मौसमी नदी पार करते वक्त नदी के बीच ट्रैक्टर पहुंचते ही आधे से भी ज्यादा डूब जाता हैं। गनीमत रहती हैं कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को ड्राइवर सुरक्षित बाहर निकाल लाता हैं।
[ad_2]
Source link



