Home मध्यप्रदेश Fresh tender issued for Mandwa to Sagphata road | मांडवा से सागफाटा...

Fresh tender issued for Mandwa to Sagphata road | मांडवा से सागफाटा रोड के नए सिरे से टेंडर जारी: 10 करोड़ की लागत से 10 किमी लंबे रोड का बचा हुआ काम पूरा होगा – Burhanpur (MP) News

33
0

[ad_1]

नेपानगर क्षेत्र के मांडवा सागफाटा रोड के लिए लोक निर्माण विभाग ने नए सिरे से टेंडर जारी किए हैं। इस मार्ग को लेकर पिछले जयस ने आंदोलन किया था। यह रोड करीब सात साल पहले स्वीकृत हुआ था, लेकिन ठेकेदार ने समय रहते काम पूरा नहीं कराया था।

.

इसके बाद काम पेंडिंग रहा। पिछले दिनों लोनिवि ने ठेकेदार से पहले किया गया अनुबंध निरस्त कर नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया शुरू की थी। अब टेंडर जारी कर दिए गए हैं। इस रोड का निर्माण करीब 10 करोड़ की लागत से किया जाएगा।

लोक निर्माण विभाग ने मांडवा से सागफाटा तक करीब 10 किमी लंबे रोड का निर्माण 999.93 लाख यानी 10 करोड़ की लागत से कराएगा। इसे लेकर लोक निर्माण विभाग इंदौर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता की ओर से रोड निर्माण की निविदा जारी कर दी गई है। खास बात यह है कि पहले यह रोड करीब 11 करोड़ की लागत से बनना था। ठेकेदार ने थोड़ा काम कराया था।

मौके पर जगह जगह सीमेंट के पाइप भी पुलियाओं में डालने के लिए लाकर रखे गए हैं, लेकिन अब शेष बचा काम 10 करोड़ में पूरा होगा। इस बीच सात साल में न सिर्फ रोड की निर्माण लागत बढ़ गई, बल्कि आमजन की फजीहत भी बढ़ी है।

यह रोड इतना खराब है कि यहां से आमजन को निकलना मुश्किल पड़ता है। पूरे रोड पर जगह जगह कीचड़ ही कीचड़ है। पिछले दिनों लोक निर्माण विभाग की कार्यपालन यंत्री पदमारेखा श्रीवास्तव ने कहा था कि जल्द टेंडर जारी किए जाएंगे।

जयस की मांग अब जल्द बने मार्ग

जयस संगठन के नेपानगर ब्लाक अध्यक्ष जगदीश कनासे ने कहा जिस तरह इस रोड का निर्माण करने में सात साल का समय लग गया उसी तरह नए टेंडर के बाद भी यह स्थिति न बने इसे लेकर अफसरों को गंभीरता दिखाते हुए रोड का निर्माण जल्द कराना चाहिए ताकि आमजन को परेशानी से मुक्ति मिले।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here