Home मध्यप्रदेश Doctors informed the police about the possibility of murder | बुजुर्ग महिला...

Doctors informed the police about the possibility of murder | बुजुर्ग महिला की मौत, डॉक्टरों को हत्या की आशंका: बार-बार बयान बदल रहा बेटा, एमवायएच के डॉक्टरों ने पुलिस को दी सूचना – Indore News

40
0

[ad_1]

इंदौर के रावजी बाजार इलाके में एक बेटा अपनी बुजुर्ग मां को मृत हालत में लेकर एमवाय लेकर पहुंचा है। महिला का एक हाथ कटा है और शरीर पर चोट के निशान हैं। उसने बताया कि मां घायल मिली थी। डॉक्टरों के मुताबिक महिला की हत्या हुई है। शंका होने पर पुलिस को मा

.

मामला रावजी बाजार इलाके की हरिजन कॉलोनी का है। यहां से शीला (65) पति शंकर तंबोली को उसका बेटा भय्यू सोमवार सुबह एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा। डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शीला की कलाई से हाथ कटा हुआ है और कान के पास भी चोट के निशान हैं।

डॉक्टरों ने उसके बेटे भय्यू से पूछताछ की तो उसने बताया कि मां मंदिर के पास घायल अवस्था में मिली थी। उसे भतीजे रामू ने देखा था। वह बार-बार बयान बदल रहा है। इसके बाद भय्यू ने कहा कि रात में शीला के गिरने की आवाज आई थी।।

डॉक्टरों के मुताबिक महिला को सिर में हमला करने के निशान हैं। डॉक्टरों ने रावजी बाजार पुलिस को जानकारी दी है। डॉक्टरों ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here