Home मध्यप्रदेश Chanchauda police arrested the accused of attempted murder | चांचौड़ा पुलिस ने...

Chanchauda police arrested the accused of attempted murder | चांचौड़ा पुलिस ने पकड़े हत्या के प्रयास के आरोपी: दो अवैध पिस्टल बरामद; कोतवाली पुलिस ने 80 हजार की स्मैक के साथ पकड़ा आरोपी – Aron News

13
0

[ad_1]

पुलिस गिरफ्त में हत्या के प्रयास के आरोपी।

जिले की चांचौडा थाना पुलिस द्वारा जानलेवा हमले के मामले में छह माह से फरार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। उनके कब्जे से पुलिस को अवैध हथियार भी मिले हैं। इसी तरह कोतवाली पुलिस ने 8 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कैंट पुलिस ने तीन स्थाई

.

SP संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में विभिन्‍न अपराधों में फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए कार्यवाहियां की जा रहीं हैं। इसी क्रम में एसडीओपी चांचौडा दिव्या सिंह राजावत के पर्यवेक्षण एवं चांचौडा थाना प्रभारी निरीक्षक मचल सिंह मंडेलिया के नेतृत्व में बीनागंज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नीरज लोधी एवं उनकी टीम द्वारा जानलेवा हमले के मामले में विगत छह माह से फरार चल रहे 2 आरोपी गिरफ्तार कर जिनके कब्जे से दो देशी कट्टे जप्त किए गए हैं।

बता दें कि 22 फरवरी को चांचौडा थाना क्षेत्र के ग्राम घाटाखेडी में आरोपी श्याम मीना, पवन मीना निवासी ग्राम कान्हाखेडी एवं चार-पांच अन्य लोगों के द्वारा अरुण मीना और कुलदीप मीना निवासी ग्राम घाटाखेडी के साथ मारपीट कर जिन्हें जान से मारने की नियत से कट्टे से फायर किए गए थे। इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की। इसी क्रम में पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर दबिशें दी गई। तलाश के दौरान पुलिस ने आरोपी पवन पुत्र हनुमत सिंह मीना उम्र 22 साल और श्याम पुत्र गोविन्द सिंह मीना उम्र 36 साल निवासी ग्राम कान्हाखेडी थाना कुंभराज जिला गुना को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 12 बोर के दो देशी कट्टे जप्त किए गए। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किय गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।

आरोपियों से बरामद हथियार।

आरोपियों से बरामद हथियार।

80 हजार की स्मैक के साथ पकड़ाया आरोपी

गुना कोतवाली पुलिस द्वारा 80 हजार की स्मैक के साथ स्मैक सप्लायर को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार की दोपहर में गुना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए न्यू सोनी कॉलोनी रोड से स्मैक सप्लायर गौरव पुत्र पुरुषोत्तम चौरसिया उम्र 34 साल निवासी बूढे बालाजी को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 8 ग्राम स्मैक कीमती 80 हजार रुपये की बरामद की गई। आरोपी गौरव चौरसिया के विरुद्ध गुना कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है ।

कैंट पुलिस ने तीन वारंटी पकड़े

गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में वारंटों में फरार आरोपियों, वारंटियों की धरपकड के लिए कार्यवाहियां की जा रहीं हैं। इसी सिलसिले में कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजौरिया एवं उनकी टीम द्वारा तीन स्थाई वारंट तामील कराए गए हैं। कैंट थाने के अपराध क्रमांक 758/20 धारा 13 जुआ एक्ट में आरोपित संजीव पुत्र राजेन्द्र कुशवाह उम्र 26 साल निवासी कैंट के न्‍यायालयीन कार्यवाही से निरंतर फरार रहने पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए न्‍यायालय गुना से न्‍यायालयीन प्रकरण क्रमांक 1125/20 में स्‍थाई वारंट जारी हुआ था। इसी तरह न्यायालय के क्रमांक 52/22 धारा 135(क) विद्युत अधिनियम में आरोपि जगदीश पुत्र भंवरलाल जाटव उम्र 45 साल निवासी पिपरौदाखुर्द कैंट, एवं प्रकरण क्रमांक 30/23 धारा 135(क) विद्युत अधिनियम में आरोपित गोविन्द पुत्र भगवान सिंह धाकड उम्र 20 साल निवासी ग्राम बरखेडागुर्द के न्‍यायालयीन कार्यवाही से निरंतर फरार रहने पर प्रकरण में आरोपि जगदीश जाटव और गोविन्द धाकड की गिरफ्तारी के लिए न्‍यायालय गुना द्वारा अलग-अलग दो स्‍थाई वारंट जारी किए गए थे।

तीनों प्रकरणों में न्यायालय से जारी तीनों स्‍थाई वारंट तामीली के लिए कैंट थाने पर प्राप्‍त हुए थे। कैंट थाना पुलिस द्वारा वारंटियों की निरंतर तलाश की गई जिनकी तलाश के क्रम में गत दिवस वारंटी संजीव पुत्र राजेन्द्र कुशवाह उम्र 26 साल निवासी कैंट, जगदीश पुत्र भंवरलाल जाटव उम्र 45 साल निवासी पिपरौदाखुर्द कैंट को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। वारंटी गोविन्द पुत्र भगवान सिंह धाकड उम्र 20 साल निवासी ग्राम बरखेडागिर्द के फौत होने पर जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here