Home मध्यप्रदेश The case of a dead body of a youth found in a...

The case of a dead body of a youth found in a well | कुएं में युवक के शव मिलने का मामला: नाबालिग ने पिता ने साथ मिलकर की हत्या; पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ था विवाद – Umaria News

12
0

[ad_1]

उमरिया जिले के करकेली में बन्ना नाला के पास कुएं में युवक के शव मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया हैं। पुलिस ने मामले में एक नाबालिग और उसके पिता को हिरासत में लिया है।

.

पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने शनिवार को प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि कोतवाली थाने के सिविल लाइन चौकी क्षेत्र के कछरवार गांव का युवक राहुल रजक (23) लापता हो गया था। 21 जुलाई को राहुल रजक अपने घर से घर के काम के लिए निकला था। जिसके लापता होने की सूचना परिजनों ने 23 जुलाई को सिविल लाइन चौकी में दी थी।

1 अगस्त को नौरोजाबाद थाना के करकेली के पास बन्ना नाला के समीप स्थित कुएं में युवक का शव मिला। पुलिस ने युवक के शव को कुएं से निकला। लेकिन सिर नहीं मिलने पर दूसरे दिन कुएं से मशक्कत के बाद सिर को निकाला जा सका। युवक राहुल का मोबाइल करकेली के नाबालिग के पास मिला।

पैसे को लेनदेन को लेकर हुआ विवाद

पुलिस ने जांच शुरू की और पूछताछ में नाबालिग ने अपने पिता के साथ मिलकर हत्या करना बताया। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि 21 जुलाई को राहुल पैसों के लेनदेन को लेकर राहुल मेरे पास बन्ना नाला आया। जहां पर शराब पीने के बाद दोनों के बीच पैसे को लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद नाबालिग ने राहुल को धक्का मार दिया।

राहुल का सिर पत्थर में लगा, जिससे वह चोटिल होकर बेहोश हो गया। नाबालिग ने घर जाकर पूरी घटना अपने पिता संतोष गुप्ता को बताई। नाबालिग और उसके पिता संतोष गुप्ता वापस घटनास्थल पर आए और राहुल को मार कर पत्थर बांधकर कुएं में फेंक दिया।

वहीं राहुल की बाइक को बन्ना नाला के पास टपकना घाट में गहरे पानी में फेंककर कुल्हाड़ी को घर में छिपा दिया। पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेते हुए उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here