Home मध्यप्रदेश person trapped in drain | नाले के बीच फंसा व्यक्ति: डेढ़ घंटा...

person trapped in drain | नाले के बीच फंसा व्यक्ति: डेढ़ घंटा एक चट्टान पर जिंदगी मौत से लड़ता रहा, SDRF की टीम ने बचाया – Mandsaur News

13
0

[ad_1]

मौसम विभाग ने जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है वही बाढ़ के खतरे का भी अनुमान लगाया है। आज सुबह से कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से ग्रमीण क्षेत्रो में नदी नाले उफान पर आ गए है। सितमाऊ थाना क्षेत्र के पारली गांव में

.

ग्रामीणों ने उसे तेज बहाव के बीच निकलने के काफी प्रयास किये लेकिन सफलता नही मिली । इसके बाद मौके पर एसडीओपी निकिता सिंह, टीआईए मोहन मालवीय एसडीआरफ टीम के साथ मौके पर पॅहुचे । जहां एसडीआरफ की टीम ने उसे रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाल लिया। पीड़ित नाले के बीच एक चट्टान के सहारे करीब डेढ़ घण्टे फसा रहा। पुलिस अधिकाफियो व एसडीआरफ के क्विक एक्शन के चलते समय रहते बहाव में फसे व्यक्ति की जान बचा ली गई ।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here