Home मध्यप्रदेश 32 inches of rain in Narmadapuram so far | नर्मदापुरम में अब...

32 inches of rain in Narmadapuram so far | नर्मदापुरम में अब तक 32.8 इंच बारिश: तवाडैम के 7गेट और बरगी डैम के 13गेट खुले, नर्मदा में 8–10 फीट बढ़ेगा जलस्तर – narmadapuram (hoshangabad) News

33
0

[ad_1]

​​​​​​नर्मदापुरम में चार दिनों से सावन की झड़ी लगी हुई है। रविवार को रिमझिम व तेज बारिश का दौर जारी है। सारनी, बैतूल, पचमढ़ी में हो रही बारिश से तवा डैम में पानी की आवक हो रही है। जिसके चलते रविवार सुबह 8 बजे फिर से पहले तीन गेट खोले गए। बाद में 10.30ब

.

शनिवार के मुकाबले रविवार को सेठानी घाट पर नर्मदा नदी का जलस्तर कम हो रहा है। शनिवार को 954 फीट तक जलस्तर पहुंच गया था। रविवार सुबह 7 बजे 950.40फीट दर्ज हुआ। दोपहर 2 बजे 947.50फीट पहुंच गया है। रविवार को जो तवा डैम से फिर से गेट खोलकर पानी छोड़ा है। उसका असर शाम को देखने को मिलेगा। शाम से जलस्तर बढ़ सकता है। रविवार को सुबह से रुक-रुककर रिमझिम बारिश हो रही है। जिले में अब तक औसत 32.8इंच बारिश हो चुकी है। जो पिछले साल से करीब 4 इंच कम है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भी बारिश होने की संभावना जताई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here