Home एक्सक्लूसिव छतरपुर में फिर सामने आया लव जिहाद का मामला: वन स्टाप सेंटर...

छतरपुर में फिर सामने आया लव जिहाद का मामला: वन स्टाप सेंटर से लड़की गायब; परिजनों ने लगाए वन स्टाप सेंटर पर गंभीर आरोप

38
0

छतरपुर में लव जिहाद का एक नया मामला सामने आया है जिसमें हलीम नाम का युवक रैकवार परिवार की लड़की को अपने जाल में फंसा भगा के गया। रैकवार परिवार की लड़की को भगा ले जाने के बाद हिंदू संगठन बजरंग दल के सक्रिय होने के कारण किसी प्रकार लड़की को हलीम के चंगुल से मुक्त कराकर छतरपुर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया।
छतरपुर कोतवाली पुलिस एवं बजरंग दल के सहयोग से लड़की को छतरपुर स्थित वन स्टाप सेंटर में भर्ती कर दिया गया लेकिन वर्तमान में उक्त लड़की वन स्टाफ से गायब है।


इस संबंध में लड़की के भाई एवं पिता ने वन स्टाप सेंटर पर गंभीर आरोप लगाया है कि उन्होंने पैसे लेकर हलीम की नियमित रूप से लड़की से चर्चा करवाई जिसके कारण लड़की हलीम के चंगुल से मुक्त नहीं हो पाई एवं वन स्टाफ सेंटर के द्वारा ही उक्त लड़की को हलीम के साथ भगा दिया गया है।
लड़की के मां-बाप ने वन स्टाप सेंटर पर और भी गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने वन स्टाफ सेंटर को चेतावनी दी है कि अगर उनकी लड़की को हलीम खान के चंगुल से मुक्त नहीं कराया गया तो वह आत्महत्या करने को मजबूर होंगे।
हिंदू संगठन भी इस मामले में सक्रिय होते दिख रहा हैं उन्होंने वन स्टाप सेंटर पर पुलिस अधीक्षक महोदय से इस मामले में आरोपी हलीम खान को शीघ्र गिरफ्तार करने, लड़की को उसके चंगुल से छुड़ाने एवम वन स्टाप सेंटर पर कार्यवाही करने की मांग की है साथ ही लव जिहाद पर उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here