[ad_1]

कटनी में शनिवार को सावन की रिमझिम फुहार का दौर जारी रहा। सुबह से लेकर दोपहर तक रुक-रुक कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हुई। लगातार तीसरे दिन बारिश होने से मौसम में ठंडक आ गई है और लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है। शनिवार को रिमझिम बारिश के कार
.
हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अब तक 39.9 मिलीमीटर कम बारिश दर्ज की गई है। पिछले वर्ष अब तक 575.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी, जबकि इस वर्ष अब तक 535.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 24 पर रहा।
जिले में तहसीलवार बारिश के आंकड़ों का देखें तो कटनी में 565.4 मिलीमीटर, तहसील रीठी में 644.9 मिलीमीटर, बड़वारा में 307 मिलीमीटर, तहसील बरही में 355 मिलीमीटर, विजयराघवगढ़ में 289.7 मिलीमीटर, बहोरीबंद मे 404.3 मिलीमीटर, स्लीमनाबाद में 832.2 मिलीमीटर और ढीमरखेड़ा में 883.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
[ad_2]
Source link

