Home मध्यप्रदेश Terror of cattle thieves in Gwalior | ग्वालियर में मवेशी चोरों का...

Terror of cattle thieves in Gwalior | ग्वालियर में मवेशी चोरों का आतंक: तबेले से पाड़ा चुराने वाले दो चोर दबोचा, बोले-हमने नहीं चुराया, रास्ते में घूमता मिला था – Gwalior News

32
0

[ad_1]

पकड़े गए चोर CCTV कैमरे में पाड़ा चुराते कैद हुए थे

ग्वालियर में एक बार फिर पाड़ा को चोरी कर ले जाते दो चोरों का CCTV सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चोरी का यह वायरल VIDEO बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित सागर ताल मेवाती मोहल्ले शुक्रवार-शनिवार रात का है। चोरी होने का पता उस चला जब डेरी संचालक सुबह सो कर

.

पुलिस ने जब CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की तो चोरों की पहचान 20 वर्षीय सोहेल खान और 22 वर्षीय गोलू निवासी मेवाती मोहल्ले में रहने वाले के रूप में हुई है। इसका पता चलते ही पुलिस उनके घर पर जा पहुंची और दोनों चोरों को चोरी किए गए पाड़ा के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ करने पर कर बता रहे हैं कि वह रास्ते से गुजर रहे थे तभी उन्हें पड़ा सड़क पर भटकते हुए मिला था इसलिए वह उसे पकड़कर अपने घर ले गए थे। फिलहाल पुलिस पकड़े गए दोनों चोरों से पूछताछ कर रही है।

यह है पूरा मामला

ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के सागर ताल मेवाती मोहल्ले में रहने वाले 40 वर्षीय उमेश यादव दूध का व्यापार करते हैं और उनकी एक देरी भी है जिसमें उनके पास करीब 7 से 8 भैंस और एक पाड़ा है। बीती रात में दूध बेचने के बाद डेरी बंद करके घर में सो रहे थे तभी दो अज्ञात चोर उनके घर के तबेले में बंधा पाड़ा चोरी करके ले गए थे, पड़ा चोरी होने के पता तब चलाया वे शुगर सुबह उठे तो उनके तमिले बन पड़ा गायक था उन्होंने उसे काफी देर तक तलाश किया लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला तो उन्होंने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा था जहां पुलिस ने जांच के बाद जब घर के आसपास लगे CCTV कैमरे चेक किया तो उसमें दो चोर पाड़ा चुराकर ले आते हुए कैद हुए थे। जिसपर पुलिस ने डेयरी संचालक की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज पाड़ा चोरी करने वाले दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।

चोरों से पूछताछ में जुटी पुलिस

बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह तोमर का कहना है कि सागर ताल मेवाती मोहल्ले से पाड़ा चोरी करने वाले दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है, पकड़े गए चोरों से चोरी किया गया पाड़ा बरामद कर लिया है। फिलहाल दोनों चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए चोरों की पहचान CCTV फुटेज के आधार पर हुई थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here