Home मध्यप्रदेश Anuppur Two People Who Bought Stolen Goods Including Accused Of Thief Gang...

Anuppur Two People Who Bought Stolen Goods Including Accused Of Thief Gang Have Been Arrested – Anuppur News

34
0

[ad_1]

Anuppur Two people who bought stolen goods including accused of thief gang have been arrested

आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अनूपपुर कोतवाली पुलिस ने दिनदहाड़े बंद घरों में ताला तोड़कर चोरी करने वाले अंतर्जिला गिरोह का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही चोरी किये गये सोने चांदी के जेवरात कुल कीमत एक लाख 40 हजार रुपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

Trending Videos

दरअसल, 27 जुलाई को रिपोर्टकर्ता मुन्नेलाल साहू पिता बिहारीलाल साहू उम्र 51 साल निवासी ग्राम बकेली अनूपपुर ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बकेली ग्राम अंतर्गत नेशनल हाइवे-43 रोड किनारे स्थित घर से जब वह अपनी पत्नी को मोटर साइकिल से कन्या शाला खाना बनाने के लिए छोड़ने घर पर ताला लगाकर गया था। इस बीच अज्ञात चोरों द्वारा पीछे की बाऊण्ड्रीवाल से कूदकर अंदर बेडरूम में लगे ताला को तोड़कर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नकदी कुल कीमती एक लाख 40 हजार रुपये चोरी कर ले गया है। इस पर थाना कोतवाली अनूपपुर में धारा 331 (3), 305 (ए) बीएनएस पंजीबद्ध किया, जाकर पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई।

चार आरोपी हिरासत में, चोरी का सामान खरीदने वाले भी

पुलिस द्वारा घटना स्थल से जब्त महत्वपूर्ण भौतिक साक्ष्यों, आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर से प्राप्त जानकारियों के आधार पर आरोपी मनोज मरावी पिता ओमप्रकाश मरावी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सकोला थाना चचाई जिला अनूपपुर एवं सुरेन्द्र धुर्वे उर्फ महेश पिता गोरेलाल धुर्वे उम्र 55 साल निवासी ग्राम कंचनपुर थाना सोहागपुर जिला शहडोल को पकड़ा गया। इसमें आरोपियों से चोरी की वारदात में प्रयुक्त बिना नम्बर की काले रंग की टीवीएस अपाचे मोटर साइकिल, ताला तोड़ने में प्रयुक्त प्लास्टिक की मूठ वाला बड़ा पेचकस जब्त किया गया।

पूछताछ में पकड़े गए आरोपी मनोज मरावी ने सोने की दो अंगूठिया, चांदी का करधन सुनील गुप्ता निवासी ग्राम चकौड़िया थाना जैतपुर जिला शहडोल को बेचना बताया एवं आरोपी सुरेन्द्र उर्फ महेश धुर्वे द्वारा चोरी का छह नग सोने के लाकेट, एक चांदी का करधन, एक जोड़ी चांदी की मेहन्दी शारदा सोनी निवासी बुढार जिला शहडोल को बेचना बताया। जो पुलिस द्वारा चोरी का माल खरीदने के आरोप में सुनील कुमार गुप्ता पिता सूर्यभान गुप्ता उम्र 38 साल निवासी चकौड़िया थाना जैतपुर जिला शहडोल एवं शारदा उर्फ सुनील कुमार सोनी पिता जगदीश प्रसाद सोनी उम्र 54 साल निवासी वार्ड नं. 03 बुढार जिला शहडोल को गिरफ्तार कर आरोपियों से सोने-चांदी के जेवर एवं नकदी कुल कीमती 1 लाख 40 हजार रुपये जब्त किया गया है।

रामनगर, करन पठार सहित अन्य जिलों में भी दिया वारदात को अंजाम

पुलिस की पूछताछ के दौरान पकड़े गये आरोपियों ने विगत दो से तीन माह की अवधि में जिला अनूपपुर, जिला शहडोल एवं जिला डिण्डौरी के मकानो में दिन में ताला तोड़कर चोरी किये जाने की वारदात का खुलासा किया है, जिसमें आरोपियों ने बताया कि वह बिना नम्बर की मोटर साइकिल से दिन में गांव-गांव घूमकर ऐसे मकानों को टारगेट करते थे, जिनमें दिन में ताला लगा होता था। एक आरोपी चालू हालात में मोटर साइकिल रखता। जबकि दूसरा आरोपी बड़े-बड़े पेचकस की मदद से ताला को तोड़कर घर के अंदर घुसकर सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी चोरी किया करते थे। जिसमें थाना रामनगर के ग्राम मलगा में दिनांक 10 जुलाई को दिन में ताला लगे रानू लोनी के बंद मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर चोरी करने, थाना कोतवाली अनूपपुर के ग्राम मानपुर टिकरीटोला में 23 जुलाई को राजू प्रसाद कोल के मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात चोरी करने, थाना कोतमा के ग्राम ठोडहा कोतमा में दिनांक 31 जुलाई को दिन में ताला लगे बंगला विश्वकर्मा के मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात चोरी करने, थाना राजेन्द्रग्राम के ग्राम जुहिली में दो जुलाई को मनीराम सिहं पेन्द्रो के मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात चोरी करने थाना करनपठार के ग्राम खाल्हेदूधी में 26 जुलाई को दिन में फरियादी दुर्गेशलाल नंदा के मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात चोरी करने का अपराध कुबूला। इसके साथ ही आरोपियो ने जिला शहडोल एवं जिला डिण्डौरी के 06 मकानों में दिन के समय ताला तोड़कर चोरी करने की वारदातों का खुलासा किया है।

कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार चारो आरोपियों को न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। जिला शहडोल एवं जिला अनूपपुर के संबंधित थानों की पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर आकर पकड़े गये आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिहं पंवार ने खुलासा में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here