[ad_1]

तवा डैम के पिछले साल पहली बार गेट खुलने की तस्वीरें।
नर्मदापुरम जिलेभर में शुक्रवार रात से लगातार झमाझम बारिश जारी है। जिससे कई जगह पर नदी–नाले उफान पर आ गए। सीजन में पहली बार तवाडैम के गेट आज शुक्रवार सुबह 8 बजे खोले जाएंगे। बैतूल, सारणी और पचमढ़ी समेत कैचमेंट एरिया में भारी बारिश के चलते तवाडैम में
.
तवा परियोजना के कार्यपालन यंत्री अंकित सराफ ने बताया तवाबांध के जल संग्रहण क्षेत्र में हो रही बारिश एवं अतिवर्षा की संभावना को देखते हुए निर्धारित जलस्तर बनाए रखने 2अगस्त तवाडैम से सुबह 8 बजे 5 गेट पांच फीट खोलकर 40 हजार घनफीट प्रति सेकंड यानि 1135 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जाएगा। 8 बजे खोलने की गेट खोलने की सूचना दो घंटे पहले सोशल मीडिया ग्रुप में दी गई।
[ad_2]
Source link



