[ad_1]

श्योपुर में पिछले 24 घंटे से भी ज्यादा समय से रुक-रुककर हो रही झमाझम बारिश के चलते पार्वती नदी उफान पर है। इससे श्योपुर का राजस्थान के कोटा-खातौली शहरों से संपर्क टूट गया है।
.
बड़ौदा नगर के बीचों-बीच होकर गुजर रहा सामाखाड़ नाला भी पिछले 24 घंटे से भी ज्यादा समय से ओवरलफ्लो है। इससे बड़ौदा होकर भी राजस्थान का संपर्क टूटा है। बड़ौदा के लोगों को फिर से बाढ़ का खतरा लग रहा है।
पार्वती नदी में जारी उफान की वजह से पुराना रपटा पानी में डूबा है। बड़ा पुल चालू नहीं होने की वजह से श्योपुर से कोटा-खातौली जाने बाले मार्ग पर आवागमन बंद है। इन हालातों में वाहन चालक और यात्रियों को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी है। क्योंकि, श्योपुर-कुंहाजापुर, बारां मार्ग पर बड़ौदा कस्बे में सामाखाड़ नाले में जारी उफान की वजह से मुख्य मार्ग डूबा है।
इससे यहां भी आवागमन बंद हो गया है। बारिश का दौर शुक्रवार को शाम 4 बजे के बाद भी जारी है। इन हालातों में लोगों की आफत इस बारिश की वजह से बढ़ गई है। बड़ौदा में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि, प्रशासन मे मौके पर एसडीआरएफ टीम को मोटर वोट के साथ पहले से तैनात कर दिया है। ताकि, ऐसी कोई भी आपात स्थिति होने पर तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके।
बड़ौदा तहसीलदार मनीषा मिश्रा ने कहा कि बारिश लगातार हो रही है। बड़ौदा में नाले में उफान पर हैं। लेकिन, अभी स्थिति नियंत्रण में है। हमने एसडीआरएफ की टीम को मोटर वोट के साथ यहां पर पहले ही बुलवा लिया है। कलेक्टर भी नजर बनाए हुए हैं।
[ad_2]
Source link



