[ad_1]
राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में हाइवे 52 पर गुरुवार की शाम को स्पीड ब्रेकर पर ब्रेक लगाते ही एक ट्रक पलट गया। इस घटना में ड्राइवर बाल-बाल बच गया। बताया जा रहा है कि पंजाब से चारा काटने की मशीन लेकर ट्रक सुठालिया जा रहा था। इस दौरान वहां नाहरदा मंदिर के स
.
ट्रक ड्राइवर मान प्रिय सिंह ने बताया कि वहां पंजाब से ट्रक में 30 से 40 चारा काटने की मशीन लेकर सुठालिया लेकर जा रहा था। बारिश होने के कारण सड़क भिगी हुई थी। इस दौरान खिलचीपुर के नाहरदा मंदिर के समीप हाईवे पर बने ब्रेकर पर उसने जैसे ही ब्रेक लगाया। वैसे ही ट्रक फिसल पर घूमते हुए हाई-वे पर पलट गया। इस दौरान मुझे हाथ मे चोट आई है।


[ad_2]
Source link

