Home मध्यप्रदेश The rear portion of a dilapidated house in Lohar Mandi collapsed, the...

The rear portion of a dilapidated house in Lohar Mandi collapsed, the house owner got trapped, he was taken out safely with the help of the residents and taken to the hospital, he had a fracture in his leg | लोहार मंडी में जर्जर मकान का पिछला हिस्सा भरभरा गिरा: मकान मालिक दबा, रहवासियों की मदद से सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया – Burhanpur (MP) News

40
0

[ad_1]

शहर के लोहार मंडी क्षेत्र में चन्द्रकला चौराहे के पास गुरुवार सुबह करीब 8.30 बजे जर्जर दो मंजिला मकान का पिछला हिस्सा भरभरा कर गिर गया। गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा टल गया, हालांकि मलबे में मकान मालिक अली अकबर नवलखा दब गए, जिन्हें शिक्षक आसिफ और अन्य रह

.

रहवासियों के मुताबिक मकान काफी जर्जर हो चुका था और नगर निगम की ओर से दो बार नोटिस भी जारी किए गए थे। हादसे के समय घर में परिवार के अन्य लोग भी थे, लेकिन गनीमत रही कि अन्य किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। वहीं सूचना मिलने नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची।

कर्मचारियों ने कहा- आज ही तोड़ेंगे जर्जर मकान
मौके पर पहुंचे नगर निगम कर्मचारियों ने कहा आपसी विवादों के कारण अधिकांश लोग जर्जर मकान नहीं तोड़ते जबकि नगर निगम की ओर से लगातार नोटिस जारी किए जाते हैं। सूचना मिलने पर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और अमले को काम पर लगा दिया गया। बताया जा रहा है कि मकान का अगला हिस्सा भी जर्जर है। एक महीने पहले भी नगर निगम की ओर से नोटिस जारी किया गया था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here